इंदौर से लापता श्रद्धा तिवारी, अचानक मंदसौर में मिली और शादी कर ली। सार्थक और करण दीप के बीच फंसी उसकी कहानी ने केस में नया रहस्य और ट्विस्ट पैदा कर दिया। पुलिस अभी भी सच्चाई की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जानें सार्थक और करण से जुड़ी कहानी।
Shraddha Tiwari Missing Case Latest Update: इंदौर से सात दिन पहले गायब हुई श्रद्धा तिवारी का केस पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। अचानक गायब होने के बाद परिवार और पुलिस उसके हर सुराग की तलाश में दिन-रात लगे रहे। लेकिन सात दिन बाद मंदसौर से मिली खबर ने पूरे केस को नया और चौंकाने वाला ट्विस्ट दे दिया। श्रद्धा ने मंदसौर में शादी कर ली थी, जिससे मिसिंग मिस्ट्री केस अब तक का सबसे बड़ा मोड़ सामने आया।
7 दिन तक रहस्यमय तरीके से गायब रही श्रद्धा तिवारी
श्रद्धा तिवारी 7 दिन पहले अचानक गायब हो गई थी। परिवार और दोस्तों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस लगातार खोजबीन में लगी रही। इस दौरान शहर में मामला रहस्यमय बना रहा। अचानक खबर आई कि वह मंदसौर में मिली है और उसने शादी कर ली। इस खुलासे ने पूरे मामले को नया और सबसे बड़ा ट्विस्ट दे दिया।
मंदसौर में मिली श्रद्धा और शादी का खुलासा
मंदसौर में मिलने के बाद पता चला कि श्रद्धा ने अचानक शादी कर ली। इस खुलासे ने परिवार और पुलिस दोनों को चौंका दिया। पुलिस अब मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया।
सार्थक और करण दीप: दो आशिकों के बीच फंसी कहानी
श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि वह सार्थक नाम के युवक के साथ ट्रेन से जाने वाली थी। लेकिन जब सार्थक नहीं आया तो उसकी मुलाकात करण दीप से हुई। इसके बाद उसने महेश्वर में करण से शादी कर ली। करण महेश्वर में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा की कहानी पर भरोसा नहीं है क्योंकि उसने कोई वैवाहिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं।
करण से की शादी और पुलिस की जांच
श्रद्धा ने दावा किया कि इसके बाद उसने करण से शादी कर ली और खुद थाने पहुंची। हालांकि, पुलिस इस कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है। सबसे बड़ा कारण यह है कि श्रद्धा ने अभी तक शादी के कोई दस्तावेज पेश नहीं किए। पुलिस को शक है कि उसका बयान गोलमोल है और वह सच छुपा रही है।
परिवार की चिंता और रहस्यमय परिस्थितियां
श्रद्धा की अचानक शादी और सात दिन तक लापता रहने की वजह ने परिवार को भी हैरान कर दिया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई में पड़ताल कर रही है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया। इस केस में अब तक कई सवाल अनुत्तरित हैं—क्या यह खुद की मर्जी थी या किसी ने उसके साथ छल किया?
