सार

राजस्थान के सीकर में इस समय खाटू श्याम जी के दरबार में 11 मार्च से 21 मार्च तक फागुन का मेला चल रहा है। देश भर से लाखों लोग यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक हादसा हो गया और 6 लोगों की मौत हो गई।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के दरबार में 11 मार्च से 21 मार्च तक फागुन का मेला लग रहा है। खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर से लाखों भक्त इन 11 दिन में पहुंचते हैं । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश का एक परिवार खाटू के दर्शन करने राजस्थान आया था। लेकिन वापस लौटते समय हरियाणा में कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ। देर रात हुए इस एक्सीडेंट में चार महिलाओं समेत अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है।

टायर बदल रहा था ड्राइवर...तभी हो गया एक्सीडेंट

हादसा उस समय हुआ जब कार का टायर पंचर होने के बाद चालक कार का टायर बदल रहा था। कार में सवार लोग भी बाहर खड़े थे । इस दौरान एक तेज कार न इस कार को टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया। यह हादसा हरियाणा के धारूहेड़ा इलाके में हुआ है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का था परिवार

पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के अचनारा सोसाइटी में रहने वाली शिखा, नीलम, पूनम , रचना खाटू श्याम जी के दर्शन करने राजस्थान गए थे । वहां से वापस लौट रहे थे। इस दौरान धारूहेड़ा के नजदीक भिवाड़ी कस्बे में मसानी गांव के पास यह हादसा हुआ । इस हादसे में यूपी निवासी रोशनी, नीलम, रचना, पूनम , हिमाचल निवासी ड्राइवर विजय की मौत हो गई । यह सभी लोग एक कार में थे इसके अलावा हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले सुनील की भी जान चली गई ।

बुरी तरह आटे की तरह पिस गईं महिलाएं...

पुलिस ने बताया दूसरी कार में सुनील, रोहित अजय , रजनी, सोनू समेत अन्य लोग सवार थे। दोनों कारों में टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारों के बीच में आने से चारों महिलाएं बुरी तरह पिस गई , मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरी कार में सवार 6 लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है।