Swadeshi Abhiyan in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार में करेंगे वस्त्रोद्योग पर केन्द्रित पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन। इस बात की जानकारी खुद एमपी के सीएम मोहन यादव ने दी है। साथ ही बताया है कि कैसे 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार।

MP PM Mitra Park: मध्यप्रदेश में स्वदेशी अभियान आगे भी जारी रहने वाला है। भोपाल और इंदौर के विकास की और राज्य सरकार अग्रसर हो रही है। भोपाल के पास बनने वाली रेल कोच इकाई और धार के पास वस्त्र उद्योग पर केन्द्रित विकसित पीएम मित्र पार्क की सौगात से इंदौर मेट्रोपोलिटन क्षेत्र को लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मित्र पार्क मध्य प्रदेश की समृद्धि के नए द्वार खोलेगा। वहीं, 25 अगस्त के दिन पीएम नरेंद्र मोदी पार्क का भूमि-पूजन करने वाले हैं। रेडीमेड गारमेंट सेक्टर की 2000 करोड़ रूपए की इस परियोजना से जनजातीय अंचल के एक लाख से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। धार का पीएम मित्र पार्क एक ओर जहां स्वदेशी के भाव को मजबूती देगा, वहीं धार, झाबुआ, रतलाम और निमांड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को कॉटन का शानदार दाम मिलने वाला है। यहां से विदेशों में भी वस्त्र निर्यात किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ का अभूतपूर्व निवेश प्राप्त हुआ। प्रदेश में औद्योगिकरण का वातावरण बना है और देश-विदेश से निवेशक उद्योग लगाने के लिए मध्यप्रदेश आ रहे हैं।

लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का सीएम मोहन यादव ने दिया गिफ्ट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण के आधार पर सारे काम कर रहा है। सावन के पवित्र माह में लाड़ली बहनों को 250 रुपए का शगुन भेजा जा रहा है। कुल मिलाकर अगस्त में 1500 रुपए की राशि लाड़ली बहनों को भेजी। हमारी मंशा है कि बहनें रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे उल्लास और आनंद से मनाएं। दीपावली के बाद लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपए भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार एक के बाद एक विकास की सौगातें देती जाएगी।

15 अगस्त के कार्यक्रम का होगा लाइव टेलीकास्ट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए नई कार्ययोजना तैयार की है। भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को प्रत्येक जिले में स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा सीएम मोहन यादव के संदेश का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। वहीं, प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान वे अपने संबोधन में राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं की जानकारी जन-जन को देंगे। मध्यप्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सरकार निरंतर अग्रसर है। हमारा उद्देश्य है कि जिले में चल रही विकास गतिविधियों का बेहतर स्वरूप में जिला स्तर पर प्रस्तुतिकरण हो।

14 अगस्त को बलराम जयंती पर किसानों को मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 14 अगस्त को भगवान श्रीबलराम की जयंती है। इस अवसर पर मंडला जिले में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसान हितग्राहियों को सम्मान निधि एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 16 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। राज्य सरकार की श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना है। भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की, इंदौर के पास स्थित जानापाव में भगवान परशुराम ने श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र प्रदान किया।