सार

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने टीम को बधाई दी है।

T20 women World cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान टीम को हरा दिया है। न्यूजीलैंड से निराशाजनक हार के बाद भारतीय टीम की पाकिस्तान पर जीत उत्साह बढ़ाने वाली है। महिला टीम की जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बधाई दी है।

मुख्यमंत्री बोले-देश गौरवान्वित हुआ

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि T20 विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध विजय प्राप्त करने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज आपके शानदार खेल प्रदर्शन ने हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है। आपकी सफलता का क्रम अविराम चलता रहे, यही कामना करता हूं।

 

 

भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम को छह विकेट से हरा दिया। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे हैं। पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाया। इंडियन वीमेन टीम ने 18.5 ओवर्स खेल 4 विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुईं तो शेफाली वर्मा ने 32 रन बनाएं। अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट झटके और उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।