ujjain news shipra car accident : उज्जैन कार के साथ शिप्रा नदी में बही लेडी कांस्टेबल आरती पाल की तलाश 4 दिन से जारी है। गाड़ी समेत महिला आरक्षक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सर्चिंग ऑपरेशन सिर्फ रात को बंद किया जाता है।
Ujjain News : उज्जैन की शिप्रा नदी में कार समेत बहे तीन पुलिसवालों में से टीआई और एसआई के शव मिल चुके हैं। लेकिन लेडी कांस्टेबल आरती पाल का चार दिन से लापता हैं। उन्हें NDRF, SDERF, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के 130 जवान तलाश कर रहे हैं। सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक, पानी के भीतर सर्चिंग की जा रही है। लेकिन अभी तक उनका कोई पता चला है।वह जिंदा यहां मौत हो गई, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इस घटना ना सिर्फ उज्जैन बल्कि पूरी प्रदेश की पुलिस में शोक की लहर है।
जब तेज रफ्तार में कार शिप्रा नदी में जा गिरी
बता दें कि शनिवार रात उन्हेल थाने के टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और कांस्टेबल आरती पाल अपनी कार से शनिवार रात एक नाबालिग के अपहरण केस में जांच के लिए उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र जा रही थीं। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार शिप्रा नदी में गिर गई थी। पानी की गहराई और बहाव तेज होने के कारण कार डूब गई थी। जिसमें टीआई और एसआई की मौत हो गई। बता दें कि टीआई अशोक शर्मा और एसआई का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कौन हैं कांस्टेबल आरती पाल
शिप्रा नदी में डूबी आरती पाल उन्हेल थाने में बतौर कांस्टेबल पदस्थ हैं। बताया जाता है कि उनकी छवि साफ-सुथरी है। वह मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली हैं। जो कार शिप्रा में डूबी उसे वह खुद चला रही थीं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ कार ब्रिज से शिप्रा नदी में गिरते हुए साफ दिखाई दे रही है। कार की स्पीड ज्यादा थी, ब्रिज पर कोई स्पीड ब्रेकर और डिवाइडर भी नहीं था, इसिलए वह सीधे नदी में जा गिरी। बता दें कि सोमवार को रेस्क्यू टीम को कार के आगे का वह हिस्सा मिला है, जिस पर नम्बर प्लेट लगी हुई थी। बाकी के हिस्से की तलाश जारी है।
