Vidisha Nayab Tehsildar News : मध्य प्रदेश में विदिशा जिले की नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ कविता कंडेला ने सरकारी आवास से कूदकर आत्महत्या कर ली। शुरूआती तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। बता दें कि यह मौत का मामला बेहद गंभीर और रहस्यमय है।
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार को नायब तहसीलदार कविता कंडेला (30 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, अफसर ने अपने सरकारी आवास से कूदकर जान दे दी। मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विदिशा जिले के एसपी-कलेक्टर मौके पर
दरअसल, यह मामला सांची रोड स्थित राजस्व परिसर की चार मंजिला इमारत का है। जहां नायब तहसीलदार कविता कडेला का शव मिला। घटना की खबर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर विदिशा कलेक्टर, एसपी रोहित काशवानी समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे। कविता को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजस्व आवास को सील कर दिया गया।
''माफ करना मैं तुम्हारी नहीं हो सकी- आई लव यू
पुलिस को मौके से जो मोबाइल मिला है, उसमें कई अहम सुराग हैं। कविता घटना से महज 5 मिनट पहले किसी को एक मैसेज किया था। जिसमें उन्होंने आईलवयू के साथ लिखा था- ''मैंने तुमसे दिसंबर में मिलने का वादा किया था, मैं इसे पूरा नहीं कर सकी। इसका बहुत अफसोस है…तुम चिंता मत करना, आगे बढ़ते रहना। मैं तुमसे बहुत प्रेम करती हूं.. तुम्हारी Dobu.
एक रिपोर्ट के बाद होगा चौंकाने वाला खुलासा
मामले की जांच कर रहे विदिशा जिले के एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि शुरूआती तौर पर यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। हालांकि उन्होंने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा- पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ज्यादा क्लियरिटी होगी।
कौन थीं सांची की नायब तहसीलदार कविता कंडेला
कविता कंडेला विदिशा जिले की सांची तहलसील में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थीं। उनका परिवार इंदौर में रहता है। वह राजस्व विभाग के सरकारी आवास में रहती थीं। बता दें कि कविता विदिशा से पहले मंदसौर-नीमच जिले में राजस्व विभाग में लंबे समय तक पदस्थ रह चुकी हैं। उनके पिता का नाम ओमप्रकाश कंडेला है, जो घटना के बाद मंगलवार को मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया था कि रात को बेटी से फोन पर बात हुई थी, तब ऐसा कुछ नहीं लगा कि वह किसी चीज से परेशान या दुखी है।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
