Who is Nitin Nabin : बिहार के मंत्री नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं, चर्चा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद वह जेपी नड्डा की जगह ले सकते हैं। नितिन के अध्यक्ष बनने से बिहार से ज्यादा मध्य प्रदेश में जश्न है।
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनकर सबको चौंका दिया है। अब सियासत के गलियारों में चर्चा है कि नितिन ही जेपी नड्डा की जगल लेकर बीजेपी के अध्यक्ष भी बन सकते हैं। किसी ने सोचा नहीं था कि एक साधारण से विधायक को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी इतना बड़ा पद देगी। वैसे तो नितिन पटना में जन्में और बिहार में ही राजनीति करते हैं। लेकिन उनका मध्य प्रदेश से तगड़ा कनेक्शन है। आइए जानते हैं वो क्या है कनेक्शन?
एमपी के शहर से लेकर कई गांव घूमे
बिहार के नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता काफी खुश हैं। भोपाल से दिल्ली तक उनका जश्न मनाया जा रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि नितिन नितिन नबीन तीन साल तक बीजेपी युवा मोर्चा के मध्य प्रदेश प्रभारी रहे हैं। जिसके कारण एमपी का युवा से लेकर सीनियर नेता तक उनको करीब से जानते हैं। नितिन नबीन एमपी के हर शहर से लेकर गांव तक से अच्छी तरह परिचित हैं। जिस वक्त वह एमपी के इंचार्ज थे उस दौरान वह आदिवासी क्षेत्रों में खूब दौरे करने के लिए जाते थे।
दूल्हे को घोड़ी चढ़ाने पटना से आए थे भोपाल
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से मध्य प्रदेश के कई नेता उनसे सीधे जुडे़ हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं एमपी बीजेपी के मौजूदा प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल। रजनीश ने बताया कि जब मेरी शादी तो मैंने उन्हें कार्ड दिया और कहा कि आपको पटना से भोपाल आना होगा, जब आप ही मुझे घोड़ू चढ़ाओगे तबी बारात लगेगी। नितिन नबीन जी एक दिन पहले शादी में आए और उन्होंने दोस्त की तरह मेरी शादी अटैंड की और दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़ाया। इसके बाद अगले दिन वह पटना लौट गए। उन्होंने बताया कि नवीन जी बहुत सरल और सहज इंसान है, पार्टी में उन्होंने बूथ लेवल से काम किया है, अपनी मेहनत और लगन की वजह से पार्टी ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
