Asia Cup 2025 India vs Pakistan: दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर देशभर में बहस तेज, फैन्स और नेताओं की राय बंटी। पहललगाम आतंकी हमले के बाद उठी बहिष्कार की मांग, वहीं क्रिकेट प्रेमी इसे खेल तक सीमित रखने की अपील कर रहे हैं।
मुंबई। एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर देशभर में तीखी बहस छिड़ गई है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच पर क्रिकेट फैन्स से लेकर राजनीतिक गलियारों तक मतभेद देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, वहीं कई क्रिकेट प्रेमी इसे सिर्फ खेल मानते हुए खेलने पर जोर दे रहे हैं।
फैन्स बोले- "मैच नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल के लिए जरूरी है"
मुंबई के क्रिकेट फैन शुभम चव्हाण ने कहा, "मैच नहीं होना चाहिए, लेकिन एक स्पोर्ट्समैन के नजरिए से होना चाहिए। इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है, आखिरी ओवर तक चलता है और एंटरटेनिंग रहता है। जीत भारत की ही होगी।"
वहीं अहमदाबाद के क्रिकेट प्रेमी असगर अली ने अलग राय जताई। उन्होंने कहा, "इतनी बड़ी घटना हमारे देश में हो गई और फिर भी हम पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं। मेरे हिसाब से हमें इस मैच का पूरी तरह बहिष्कार करना चाहिए।"
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए वसीम अकरम ने बिछाया जाल, बताया कैसे बनेंगे शिकार?
दिल्ली से उठी आवाज- "स्पोर्ट्स और युद्ध को अलग रखना चाहिए"
दिल्ली के क्रिकेट फैन नवीन कश्यप ने कहा, "यह ऐसा मैच है जिसे हर कोई देखना चाहता है। लोगों का खेल के प्रति लगाव अलग है। कुछ लोग इसे सिर्फ खेल की तरह देखते हैं। हमें युद्ध और खेल को कभी मिलाना नहीं चाहिए।"
ओवैसी ने उठाए सवाल, BJP पर साधा निशाना
इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान मैच कराने के फैसले पर केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरा। ओवैसी ने कहा, "पहललगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने हमारे 26 नागरिकों की जान ली और अब हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। क्या एक मैच से मिलने वाले 2000-3000 करोड़ रुपये की कीमत उन 26 नागरिकों की जान से ज्यादा है?"
उन्होंने प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं से पूछा कि "जब आपने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, संवाद और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते, तो फिर यह मैच क्यों?"
आतंक हमले की पृष्ठभूमि में विवाद
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहललगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर गुस्सा और बहस का दौर जारी है। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों के बीच अब भी इस महामुकाबले को देखने का उत्साह कम नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में अचानक आई तकनीकी दिक्कत, डिंपल यादव भी थीं ऑन बोर्ड
