सार

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, शूटर्स के फोन में बेटे जीशान की तस्वीर मिली। स्नैपचैट के जरिए जानकारी शेयर की गई, शुरुआती एक करोड़ की डील कम दाम में तय हुई।

Baba Siddique murder case: बाबा सिद्दीकी की हत्या की गुत्थी सुलझा रही मुंबई पुलिस को रोज-ब-रोज हैरान करने वाले तथ्यों से दोचार होना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल संदिग्धों के मोबाइल में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी की फोटो मिली है। स्नैपचैट से ही सारा डिटेल शूटर्स और उनके हैंडलर्स को शेयर किया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा: बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये से शुरू हुई डील काफी कम रुपये में फाइनल की गई थी।

  • मुंबई पुलिस ने बताया: शूटर और साजिशकर्ता सूचना साझा करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे। एक दूसरे से डील या स्ट्रैटेजी फाइनल करने के बाद मैसेज डिलीट कर देते थे।
  • मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए सबसे पहले कांटेक्ट किए गए कांट्रैक्ट किलर गैंग के राम कनौजिया को अरेस्ट किया। राम कनौजिया ही वह शख्स है जो एक करोड़ रुपये की डिमांड किया था।
  • अरेस्ट संदिग्ध राम कनौजिया ने कहा कि उसे ही पहले हत्या का ठेका दिया गया था। लेकिन उसने एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी। वह इसलिए ताकि बड़ी रकम सुनकर उसे कांट्रैक्ट न मिले। राम कनौजिया ने बताया कि वह जानता था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करके बचना आसान नहीं है।
  • संदिग्ध राम कनौजिया ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए भगोड़े संदिग्ध शुभम लोनकर ने उससे संपर्क किया था। लेकिन अधिक डिमांड किए जाने के बाद वह यूपी के शूटर्स की तलाश करने लगा।
  • शुभम लोनकर जानता था कि बाबा सिद्दीकी के बारे में यूपी के शूटर्स काफी हद तक अनजान होंगे और कम रुपये डिमांड करेंगे।
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा: महाराष्ट्र का रहने वाला राम कनौजिया बाबा सिद्दीकी की हत्या के परिणामों को जानता था। यही वजह है कि वह ठेका लेने से हिचकिचा रहा था।
  • पुलिस ने बताया कि शुभम लोनकर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए यूपी के धर्मराज कश्यप, शिवकुमार गौतम और हरियाणा के गुरनैल सिंह को चुना। पुलिस ने बताया कि शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर फरार हैं। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:

बाबा सिद्दीकी की हत्या: राजनीति, बिजनेस प्रतिद्वंद्वी या अंडरवर्ल्ड का खेल?