सार

महाराष्ट्र के पूर्व  मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि हत्या के लिए 'प्लान बी' बनाया गया था। झारखंड में शूटिंग प्रैक्टिस और 25 लाख के इनाम का भी खुलासा।

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है, जिसमें हाल ही में गिरफ्तार एक आरोपी ने जांच टीम को बताया कि हत्या के लिए 'प्लान बी' भी तैयार किया गया था। 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से एक गौरव विलास अपुने ने जांचकर्ताओं के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

प्लान A फेल होने पर तैयार था प्लान B

अपुने ने बताया कि उसे बैकअप शूटर के रूप में चुना गया था। योजना के अनुसार अगर 'प्लान ए' फेल हो जाता, तो 'प्लान बी' के तहत 6 शूटर तैयार किए गए थे। इस हत्याकांड के लिए झारखंड में शूटिंग का अभ्यास भी किया गया था। अपुने को अपने साथी रूपेश मोहोल के साथ जुलाई में झारखंड भेजा गया, जहां मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने उन्हें शूटिंग की ट्रेनिंग दिलाई और हथियारों की व्यवस्था की।

शूटिंग प्रैक्टिस से लौटने के बाद भी शुभम लोनकर के संपर्क में थे शूटर्स

सूत्रों के अनुसार शूटिंग प्रैक्टिस के बाद दोनों जुलाई के अंत में पुणे लौट आए और लगातार शुभम लोनकर के संपर्क में रहे। अपुने ने घरवालों को उज्जैन में दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने की बात कहकर झारखंड जाने की योजना बनाई थी।

25-25 लाख रुपए, दुबई ट्रिप और बहुत कुछ देने का किया था वादा

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि लोनकर ने चार शूटरों को हत्या के बदले 25-25 लाख रुपए, एक अपार्टमेंट, एक कार और दुबई की यात्रा का वादा किया था। यह सभी इनाम हत्या को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद मिलने वाले थे।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक बरामद किए 5 पिस्टल और 64 कारतूस

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 5 पिस्टल और 64 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। तीन पिस्तौल मुंबई से, एक पनवेल से और एक पुणे से बरामद की गई है। सूत्रों का कहना है कि एक और पिस्तौल और करीब 40 से 50 जिंदा कारतूस अब भी बरामद नहीं किए गए हैं, जो हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत हो सकते हैं। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और क्राइम ब्रांच अब झारखंड में उस स्थान की तलाश कर रही है, जहां पर शूटिंग का अभ्यास किया गया था।