सार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत लगभग तय। देवेंद्र फडणवीस की मां ने महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर एक बड़ा दावा किया है।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर फिलहाल मतगणना जारी है, लेकिन महायुति की जीत लगभग तय मानी जा रही है। बहुमत में महायुति आगे निकल रही है। अब महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाने वाली है। महायुति से जुड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता भी अपनी जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सबके बीच देवेंद्र फडणवीस की मां ने इस पर खुशी जाहिर की है। साथ ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर भी एक बड़ा दावा भी किया है। देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस का कहना है कि महाराष्ट्र का अलग सीएम उनका बेटा ही बनने वाला है। बीजेपी अध्यक्ष उनसे मुलाकात करने के लिए भी पहुंचे हैं।

सीएम मेरा बेटा ही बनेगा- देवेंद्र फडणवीस

दरअसल अपने बेटे देवेंद्र फडणवीस को बधाई औऱ आशीर्वाद देते हुए उनकी मां सरिता फडणवीस ने कहा, "यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहा था। बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेगा। लाडली बहनों का भी आशीर्वाद मिला है।" वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण दरेकर ने कहा,“ इस परिणाम ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है। हमें पता था कि हम जीतेंगे लेकिन इतने जबरदस्त नतीजे की उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना है।” महाराष्ट्र में बीजेपी की शानदार जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनावों में महायुति की जीत का जश्न मनाते हुए विक्ट्री का साइन दिखाया।

बीजेपी की जीत पर शिवसेना हुई नाराज

वहीं, शिवसेना पार्टी के नेता महायुति की जीत को लेकर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नजर आएं। शिवसेना के नेता आनंद दुबे ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा, "...जो परिणाम आए हैं उसकी उम्मीद न आपको थी न हमको और न ही देश की जनता को थी। फिर भी जनादेश को नतमस्तक करते हैं। क्या कमी रह गई, कैसे हम जनता के नब्ज को नहीं पहचान पाए, कहां कम रह गए...क्योंकि आखिरी दिन हम नहीं समझ पाए कि हम हार रहे हैं...इस बार हमें लगा था महायुति को हटाकर महा विकास अघाड़ी आएगी। लेकिन नतीजे कुछ और आए फिर भी निराश है हताश नहीं है। एक नई पारी की शुरुआत फिर करेंगे। फिर जनता का दिल जीतेंगे और एक दिन फिर आएगा कि हमें प्रचंड बहुमत के साथ आर्शीवाद मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे...."

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में जलेबियों की मिठास, चुनावी परिणाम से पहले दिखीं जश्न की झलक

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महायुति की एकतरफा जीत के 10 सबसे बड़े कारण