सार
मुंबई। फिल्म स्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को मंगलवार को यह धमकी मिली। धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया। कहा कि वह बिश्नोई गिरोह के लिए काम करता है।
धमकी में कहा गया, "अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।"
पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को मिली है कई धमकी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।
दिहाड़ी मजदूर ने दी थी सलमान खान को धमकी
पिछले दिनों दिहाड़ी मजदूर मोहम्मद तैयब अली ने सलमान खान और एनसीपी (अजीत पवार) नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी। उसे मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था। तैयब 400-500 रुपए रोज पर बढ़ई का काम करता है।
लॉरेंस बिश्नोई ने दी है सलमान खान को धमकी
सलमान खान काला हिरण के शिकार के मामले में आरोपी थे। उनके खिलाफ कोर्ट में लंबे समय तक केस चला। हिरण के शिकार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। बिश्नोई गिरोह के अपराधियों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। पिछले दिनों NCP (अजीत पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। वह सलमान खान के करीबी थे। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया है। इसके बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।