- Home
- States
- Maharastra
- समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसे की 12 खौफनाक PHOTOS, नींद के आगोश में मौत की नींद सो गए लोग
समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसे की 12 खौफनाक PHOTOS, नींद के आगोश में मौत की नींद सो गए लोग
रौंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुए बस हादसे की हैं। यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस पहले एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

बुलढाणा. रौंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात(30 जून-1 जुलाई) करीब 2 बजे हुए बस हादसे की हैं। यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस पहले एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। डीजल फैलने से बस में आग लग गई और 26 यात्री जिंदा जल गए। संयोग देखिए, ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
कहा जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने से बस के आगे के एक्सल टूट गए थे, जिससे पहिये अलग हो गए। हालांकि बस के टायर फटने की बात भी कही जा रही है।
बुलढाणा के SP सुनील कड़ासेन के मुताबिक, यह हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के करीब हुआ।
चूंकि बस लेफ्ट साइड पलटी थी, लिहाजा दरवाजा नीचे आ जाने से यात्री बाहर नहीं निकल पाए।
बस पहले सड़क के राइट साइड लगे एक पोल से टकराई थी। इससे उसका बैलेंस बिगड़ा और फिर वो रोड के बीच बने कांक्रीट के डिवाइ्डर से टकराकर पलट गई।
बुलढाणा एसपी के मुताबिक, डिवाइडर से टकराने के बाद बस का टायर फट गया था, जिससे ड्राइवर स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रख सका।
बस में 32 यात्री सवार थे। 7 यात्री खिड़की तोड़कर जैसे-तैसे बस से बाहर निकले।
हादसे में शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
हादसे की सूचना के मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बस की आग बुझाकर शव बाहर निकाले।
आरोप यह भी लग रहे हैं कि बस डेढ़ घंटे तक जलती रही, लेकिन रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस समय पर नहीं पहुंची।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर जलकर राख हो गई बस, जिंदा जल गए 26 यात्री
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की स्पीड अधिक थी। आग में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।