सार
Kiren Rijiju speech in Sakoli: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को एकतरफा जीत हासिल हुई है। लैंडस्लाइड विक्ट्री के बाद केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने महाराष्ट्र चुनाव में दिए गए अपने भाषण को याद किया है। रिजिजू ने सकोली विधानसभा क्षेत्र में दिए गए अपने स्पीच को शेयर किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सकोली सीट कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का गढ़ है। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहेब के संविधान पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
रिजिजू की स्पीच का मुख्य हिस्सा...
बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करती रही। आज के दलित-आदिवासी समाज के पढ़े-लिखे युवाओं को इंटरनेट या लाइब्रेरी में बाबा साहेब के नेहरू को लिखे लेटर को पढ़ना चाहिए। राहुल गांधी का ड्रामा करने से कुछ नहीं होगा। हम अंबेडकर को मानने वाले लोग हैं। हम मेहनत करके आने वाले लोग हैं, हम पढ़े लिखे करके काम करने वाले लोग हैं। कांग्रेस ने दलित समाज और आदिवासी समाज को बेवकूफ बनाया है। उन्होंने कहा कि संविधान सभा में बाबा साहेब ने सभी सदस्यों से बातकर एससी-एसटी के लिए रिजर्वेशन का प्रावधान किया लेकिन उसी आरक्षण का पंडित नेहरू ने विरोध किया था। आगे चलकर जब ओबीसी रिजर्वेशन का पार्लियामेंट में बिल आया तो राजीव गांधी ने लोकसभा में खड़े होकर उसका विरोध किया था। आज राहुल गांधी और उसके जो चमचे संविधान का किताब लेकर के ढोंग करते हैं, ड्रामा करते हैं, नाटक बाजी करते हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर 1956 में हमारे बीच से चले गए। कौन सा कारण है कि बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया, कांग्रेस हमको कारण बताना चाहिए।
यह भी पढ़ें: