सार
ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक व्यक्ति को अपनी तीन वर्षीय भतीजी की हत्या करने और शव को जलाकर नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दावा किया कि उसने जानबूझकर हत्या नहीं की, बल्कि उसे थप्पड़ मारते वक्त बच्ची रसोई के स्लैब से टकरा गई।
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक युवक ने अपनी 3 साल की भतीजी की हत्या कर दी। हत्या के बाद अपना गुनाह छिपाने के लिए उसने भतीजी के शव को ले जाकर जलाने की कोशिश की लेकिन जला नहीं पाया। बाद में बच्ची का अधजला शव झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल करते हुए सारी कहानी बताई।
18 नवंबर से लापता थी बच्ची
पुलिस के मुताबिक लड़की 18 नवंबर को उल्लास नगर प्रेम नगर स्थित अपने घर के पास से लापता हो गई थी। 21 नवंबर को मुंबई के पास उल्हासनगर से लड़की का शव बरामद किया गया। पोस्टमाॅर्टम और जांच के बाद शव की शिनाख्त हुई। चार दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतका के 30 वर्षीय चाचा को गिरफ्तार किया।
खेल-खेल में हो गया हादसा, पकड़े जाने के डर से जलाने किया प्रयास
जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह घर में लड़की के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान ही मजाक-मजाक में उसने बच्ची को एक थप्पड़ मारा, जिससे बच्ची डगमगा गई और उसका सिर किचेन के स्लैब में जाकर टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मां ने थाने में दर्ज कराई थी बेटी की गुमशुदगी
पुलिस के सामने आरोपी चाचा ने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद वह घबरा गया था। पकड़े जाने के डर से उसने बच्ची की लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। इसीलिए उसने बच्ची की लाश को जलाने का प्रयास किया लेकिन वह जली नहीं। दूसरी तरफ डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि 18 नवंबर से लापता बच्ची की मां ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान ही बच्ची का शव हिल लाइन थाने से कुछ दूरी पर झाड़ियों के बीच मिला।
ये भी पढ़ें…
अक्षय से जान अब्राहम तक, महाराष्ट्र में किस-किस सेलेब्स ने डाला वोट
कौन हैं अनिल देशमुख? जानें उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने पहलू