सार
Big Boss contstant Ajaz Khan defeat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट सबसे अधिक चर्चा में है। यहां से चुनाव लड़ रहे बिग बॉस फेम एजाज खान का रिजल्ट काफी शॉकिंग है। एजाज खान वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं लेकिन जनता के चुनाव में वह नकार दिए गए हैं। इंस्टाग्राम पर 56 लाख, फेसबुक पर 41 लाख फॉलोअर्स वाले एक्टर को चुनाव में महज 155 वोट मिले हैं। वह नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के प्रत्याशी थे। वर्सोवा सीट से शिवसेना यूबीटी कैंडिडेट हारून खान जीते हैं। खुद को भाई जान कहलाना पसंद करवाने वाले एजाज खान का रिजल्ट जानने के लिए उनके फैंस भी काफी उत्सुक थे।
वर्सोवा सीट का रिजल्ट
वर्सोवा विधानसभा सीट से शिवसेना यूबीटी के हारून खान चुनाव जीते हैं। हारून खान को 65396 वोट मिले हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉ.भारती लावेकर को करीब 1600 वोटों से हराया है। आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे एजाज खान को 155 वोट मिले हैं और वह 11वें नंबर पर हैं। चुनाव मैदान में 16 प्रत्याशी थे। एक्टर एजाज खान से अधिक वोट नोटा को मिले हैं। नोटा का बटन 1298 लोगों ने दबाया है।
चुनाव में बड़े चेहरों को मिली करारी हार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। महायुति की लहर होने के बाद भी इसके तमाम बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। महा विकास अघाड़ी के भी कई प्रमुख चेहरे चुनाव हार गए हैं। पढ़िए कौन-कौन प्रमुख चेहरा को करना पड़ा हार का सामना…
महायुति को मिली है लैंडस्लाइड विक्ट्री
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने अप्रत्याशित तरीके से लैंडस्लाइड जीत हासिल की है। यहां 288 सीटों वाली विधानसभा में 230 के आसपास महायुति ने जीत दर्ज की है। जबकि महा विकास अघाड़ी 50 के आसपास सीटों पर सिमट कर रह गया है। महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार गुट वाली एनसीपी शामिल है। जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-एसपी और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है।
यह भी पढ़ें:
उपचुनाव में किसकी हुई जीत? एक क्लिक में जानें सभी 50 सीटों के रिजल्ट