सार

पुणे से वाशिम तबादला की गईं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर विवादों में घिरीं। उनके पिता दिलीप खेडकर ने बताया कि उनकी बेटी एक खास बिमारी से पीड़ित है और सभी आरोप एक साजिश के तहत लगाए गए हैं। जानें पूरी कहानी।

पुणे. महाराष्ट्र की पुणे से वाशिम जिले में तबादला की गईं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर अपनी पहली ही ज्वॉनिंग के दौरान विवादों में घिर गईं। इतना ही नहीं अब तो उनकी मां पर मनोरमा खेडकर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इसी बीच पूजा के पिता दिलीफ खेडकर ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा-कोई जान-बूझकर हमारे परिवार के खिलाफ साजिश रच रहा है। जिसमें मेरी बेटी को पहला शिकार बनाया गया है।

एक खास बिमारी से पीड़ित है मेरी बेटी पूजा खेड़कर

दरअसल, दिलीप खेडकर ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू दौरान बेटी और पत्नी के बारे में बीतचीत करते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा-दिव्यांगता कई कारणों से होती है, मेरी बेटी पूजा को विजन इंपेयरमेंट की प्रॉब्लम है। उसमे यह समस्या 40 प्रतिशत ज्यादा है। इसी के कारण पूजा दिव्यांगता का 40 प्रतिशत पूरा करती है। मेरी बेटी एक खास तरह की मानसिक बीमारी से पीड़ित है। हमारे पास इसका मेकिकल सर्टिफिकेट है, जिसे कमेठी ने वेरिफाई किया है।

आईएएस पूजा खेडकर के पिता ने पत्नी पर दिए जबाव

दिलीप खेडकर ने तमाम आरोपों पर जबाव दिए, उन्होंने कहा- लगाए गए सारे आरोप एक प्लानिंग के तहत मेरी फैमिली पर लगाए गए हैं। उन्होंने पत्नी मनोरमा के बंदूक लहराने और किसानों की धमकी देने के मामले पर भी सफाई दी। वह बोले-पत्नी हथियार सेल्फ डिफेंस में लेकर गई थी। किसी को धमकी नहीं दी गई है। बस साजिश के तहत इसका वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया है। जिसका अब मुश्किल वक्त में कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं। रही बात जमीन की तो वह कब्जा नहीं की गई है उसे आधिकारिक रूप से खरीदा गया है। जिसके कागज भी हमारे पास मौजूद हैं। दिलीफ खेडकर ने बेटी पूजा के ओबोसी सर्टिफिकेट के मामले पर कहा-सही समय आने पर इसा भी वह जबाव देंगे।

कौन हैं आईएएस पूजा खेडकर

महाराष्ट्र की पुणे की रहने वाली आईएएस पूजा खेडकर 2023 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 841 बी रैंक हासिल की है। उन पर गलत तरीके से दिव्यंगाता का सर्टिफिकेट लगाकर यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने और नौकरी हासिल करने का गंभीर आरोप है। उनके पिता दिलीफ खेडकर भी महाराष्ट्र में बड़े सरकारी प्रशासनिक बद से रिटायर हैं।

यह भी पढ़ें-IAS पूूजा खेडकर की Life के 5 प्वांंइट, जिसके कारण मुश्किलों में पड़ीं