सार
महाराष्ट्र में अजित पवार को पिंपरी चिंचवाड से बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनकी पार्टी एनसीपी से चार नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। संभावना है कि ये नेता शरद पवार गुट में शामिल हो सकते हैं।
पुणे. महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड के एनसीपी प्रमुख अजित गवाहाने, छात्र विंग प्रमुख यश साने, पूर्व पार्षद राहुल भोसले और पंकज भालेकर ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। ये सभी नेता अजित पवार गुट में शामिल थे। संभावना है कि ये शरद पवार गुट में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भोसरी विधानसभा सीट नहीं मिलने के कारण गवाहाने ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले शरद पवार ने दावा किया था कि अजित पवार गुट के कई नेता वापस शरद पवार की पार्टी में जाना चाहते हैं।
छगन भुजबल भी छोड़ सकते हैं पार्टी
अब ये भी खबर आ रही है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी अजित पवार की पार्टी छोड़ सकते हैं। भुजबल महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता है। भुजबल इस बात से भी नाराज है कि अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा को बारामती लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले से हारने के बाद भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।
यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को खुलेगा जगन्नाथ पुरी का खजाना, मंदिर में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
एनसीपी अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा
अजीत गवाहाने ने अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष सुनील तटकरे को भेजा है। अजीत ने बताया कि मैंने पार्टी छोड़ दी है। उनके साथ ही पूर्व नगर सेवक राहुल भोसले और पंकज भालेकर ने भी इस्तीफा सौंपा हैं। इसी के साथ छात्र विंग नेता यश साने ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस प्रकार एक साथ चार नेताओं के इस्तीफा देने से अजित पवार गुट को बड़ा झटका लगा है। जब उनसे पूछा गया कि वे अब किस पार्टी को ज्वाइन करने वाले हैं। तो इस संबंध में अजीत गवाहाने ने कहा कि समय के साथ पता चल जाएगा कि वे किस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे शरद पवार के सम्पर्क में हैं। ऐसे में शरद पवार गुट में शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, सिर्फ 7 घंटे में प्रयागराज से दिल्ली