सार

एमपीएससी ने महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब इस एग्जाम की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

 

मुंबई. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 25 अगस्त को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को कैंसिल कर दिया है। हालांकि एमपीएससी द्वारा जल्द ही इस एग्जाम की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। हालांकि इस एग्जाम को स्थगित करने की मांग को लेकर पुणे में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था। जिसके चलते एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी समर्थन किया था।

बैठक में लिया निर्णय

जानकारी के अनुसार एमपीएससी द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है। जिसमें लिखा है कि आज हुई आयोग की बैठक में 25 अगस्त 2024 को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सर्विसेज कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम 2024 को स्थगित करने का फैसला लिया है। जिसकी परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।

पुणे में विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

आपको बतादें कि महाराष्ट्र के पुणे में विद्यार्थियों द्वारा एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसके चलते एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि अगर सरकार द्वारा गुरुवार तक कोई फैसला नहीं लिया गया तो वे खुद भी कैंडिडेट्स के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। हालांकि आज के बाद वे उम्मीदवारों के साथ होते, लेकिन इससे पहले ही एग्जाम को स्थगित करने का फैसला आ गया।

यह भी पढ़ें : जया बच्चन ने लिया यूपी के भदोही को गोद, बदल जाएगी कई गांवों की सूरत

इसलिए कर रहे थे एग्जाम स्थगित की मांग

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स द्वारा बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई। जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। उनकी मांग थी कि कृषि विभाग से 258 पदों का चयन एमपीएससी परीक्षा के माध्यम से किया जाए। इसी के साथ आईबीपीएस परीक्षा से क्लैश होने के कारण भी इस एग्जाम को स्थगित करने की मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें : 40 मिनट में पूरा हुआ 4 घंटे का सफर, एमपी में शुरू हुई ऐसी सुविधा