सार
Mumbai Khar police Planting Drugs Video: मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खार पुलिस स्टेशन के 4 अधिकारी ने बीते गुरुवार को जानबूझकर डेनियल नाम के शख्स पॉकेट में ड्रग्स रखकर फंसाने की कोशिश की। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इसका असर भी हुआ और तुरंत पीड़ित को रिहा कर दिया गया।
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने सामने आए वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।' रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 30 अगस्त शा 6 बजे की है। जब कुछ पुलिस ऑफिर सिविल ड्रेस में डैनियल नाम व्यक्ति की तलाश करते हुए उसके ठिकाने पर पहुंचे। इसके बाद उनमें से एक ने पीड़ित की जांच करनी शुरू कर दी। उसी दौरान 1 ऑफिसर ने अपने बैक पॉकेट से ड्रग्स निकाला और जानबूझकर बेहद ही चालाकी से डैनियल की पीछे वाली जेब में रख दिया। इसके बाद अधिकारियों ने बाद में दावा किया कि उन्हें शख्स के पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन (MD) मिला और उसे हिरासत में ले लिया।
सलमान खान की फिल्म वांटेड से मिलता-जुलता सीन
बता दें कि जो भी घटना CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई है। वो सलमान खान की फिल्म वांटेड के एक सीन की याद दिलाता है, जब इंस्पेक्टर तलपड़े सलमान यानी राधे को फंसाने के लिए ड्रग्स की एक पुड़िया उसके पॉकेट में डालने की कोशिश करता है। हालांकि, हीरो एक कदम आगे रहता है और उल्टा पैकेट पुलिस के जेब में डाल कर फंसा देता है।
ये भी पढ़ें: 9 साल की बेटी और पत्नी रोते हुए क्यों बोली-पति नहीं राक्षस है, उसे गिरफ्तार करो