Mumbai Crime News : मुंबई से एक चौंकाने वाला क्राइम सामने आया है। जहां एक पति जरा सी बात पर इतना बड़ा कातिल बन बैठा कि उसने अपनी बीवी की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह इतनी सी थी कि गलती से पत्नी से बिरयानी में नमक तेज हो गया था।

मायानगरी मुंबई से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वह भी इस वजह से की गलती से महिला से बिरयानी में नमक ज्यादा हो गया था। बस इतनी सी बात पर पति कू्रता का ऐसा तांडव बरपाया कि बीवी की जान ले ली।

घटना मुंबई के बैंगनवाड़ी इलाके की

दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना मुंबई के बैंगनवाड़ी इलाके की है। जहां पुलिस ने हत्यारे पति मंजर इमाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। वहीं मृतका नाजिया के परिवार ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराकर उसे कड़ी से कड़ी सजा की माग की है। पुलिस के मुताबिक मामला 20 दिसंबर रात उस वक्त है, जब नाजिया ने बड़े प्यार से पति के लिए बिरयानी बनाई थी। पति के काम से लौटने के बाद उसने थाली लगा दी, जैसे ही आरोपी ने बिरायानी खाई तो नमक तेज होने के कारण बीवी से विवाद करने लगा। देखते ही देखते यह जरा सी बात विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अपना आपा खो बैठा और नाजिया की गर्दन पकड़ उसका सिर दीवार पर दे मारा। जिसके सिर से खून बहने लगा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। वारदात की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त करने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

लव मैरिज के बाद भी हैवान बना पति

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी नजिया ने मनाही के बाद भी दो साल पहले 2023 में मंजर इमाम के साथ लव मैरिज की थी। लेकिन वक्त के साथ सब ठीक हो गया था। नाजिया हमारे घर आने जाने लगी थी, इमाम भी आता था। लेकिन बाद में इमाम का नाजिया के प्रति व्यवहार बदल गया और उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर मारपीट करने लगा। बेटी अपनी मां को उसकी क्रूरता बताती थी। एक बार तो उसने नाजिया को इस कदर पीटा था कि उसका दांत तक टूट गया था। इस दौरान नाजिया को हमने घर बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई, क्योंकि वो उससे प्यार करती थी।