सार
बिहार में NEET-UG पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद अधिकारियों ने अब अपनी जांच का दायरा महाराष्ट्र की तरफ बढ़ाया है।
NEET UG paper leak row: बिहार में NEET-UG पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद अधिकारियों ने अब अपनी जांच का दायरा महाराष्ट्र की तरफ बढ़ाया है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ) ने शनिवार (22 जून) की देर रात लातूर से दो शिक्षकों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए दोनों शिक्षकों की पहचान संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान के रूप में की गई है, जो लातूर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। दोनों लातूर जिले में एक प्राइवेट कोचिंग चलाते हैं। इन्हें पेपर लीक मामले में शामिल होने के संदेह में हिरासत में लिया गया था। हालांकि, बाद में कई घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया और जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से आने को कहा है। बता दें कि नीट पेपर लीक की जांच (CBI) को सौंपी गई है।
NEET-UG परीक्षा के संचालन और ग्रेस मार्क्स देने वाले सिस्टम में अनियमितता पाई गई थी। इसके बाद से देशभर में आक्रोश फैल गया है। देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस परीक्षा में अजीबो-गरीब से 67 बच्चों को 720 में से 720 अंक मिले हैं। इसकी वजह से लोगों को चिंता होने लगी। इस संबंध में बिहार में नकल और पेपर लीक के आरोप सामने आए, राज्य की बीजेपी-जेडीयू सरकार ने इस मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव पर उंगली उठाई है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बिहार NEET पेपर लीक घोटाले का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु? जानें हर जरूरी बात
NEET PG परीक्षा रद्द करने पर आलोचना
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (22 जून) की देर रात NEET PG परीक्षा आयोजित होने से कुछ घंटे पहले रद्द कर दी गई है। इसको लेकर छात्र संगठनों और डॉक्टरों के संघों ने भी केंद्र की आलोचना की। वहीं शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)के कामकाज की समीक्षा के लिए इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन के नेतृत्व वाली 7 सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है, जो अगले 2 महीनों में अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी। वहीं सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए NTA महानिदेशक सुबोध सिंह को भी बाहर कर दिया है।