सार

NEET-UG 2024 में कथित पेपर लीक मामले में बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव के करीबी व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। इस बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार (20 जून) को दावा किया है।

NEET-UG 2024 paper leaks: NEET-UG 2024 में कथित पेपर लीक मामले में बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव के करीबी व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। इस बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार (20 जून) को दावा किया है। HT की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 1 मई और 4 मई को तेजस्वी यादव के मंत्री पद के दौरान उनके निजी सचिव के रूप में काम करने वाले प्रीतम कुमार ने NEET-UG प्रश्नपत्र लीक मामले में फंसे इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए एक कमरा बुक करने के लिए बिहार सड़क निर्माण विभाग के एक कर्मचारी प्रदीप कुमार से संपर्क किया था।पिछली सरकार में प्रीतम कुमार तेजस्वी यादव के निजी सचिव के रूप में काम करते थे। इस पर भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव से यह स्पष्ट करने के लिए फोन किया कि क्या प्रीतम कुमार अभी भी उनके निजी सचिव हैं।

बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सिकंदर कुमार यादवेंदु कौन हैं। बता दें कि जब लालू प्रसाद यादव रांची में जेल में बंद थे, तब सिकंदर कुमार यादवेंदु लालू की सेवा में हुआ करते थे। वह सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर थे। इस मामले में तेजस्वी यादव का नाम सामने आने पर बीजेपी ने कहा कि वे लोगों के भविष्य के साथ खेलते हैं। जब वे सत्ता में होते हैं तो घोटाले करते हैं और नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। वहीं बिहार के दानापुर नगर परिषद में कार्यरत जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु के एक स्वीकारोक्ति पत्र ने NEET-UG 2024 परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद में घी डाल दिया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने UGC-NET एग्जाम रद्द करने के फैसले पर PM मोदी पर किया करारा हमला, कहा- ‘ये पेपर लीक सरकार है’

मंत्री जी शब्द का कबूलनामे में किया इस्तेमाल

इंडिया टुडे के अनुसार एक 'मंत्री जी' ने कथित तौर पर एक NEET अभ्यर्थी (इंजीनियर के रिश्तेदार), उसकी मां और अन्य सहयोगियों के लिए पटना के एक सरकारी बंगले में रहने की व्यवस्था की। अपनी कबूलनामे में यादवेंदु ने कथित तौर पर चार NEET उम्मीदवारों और उनमें से एक के अभिभावक को पटना में रहने की सुविधा प्रदान करने की बात स्वीकार की। गेस्ट हाउस की रफ बिल बुक में एक मंत्री जी का उल्लेख किया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर यादव और उनके सहयोगियों के लिए ठहरने की सुविधा प्रदान की थी।

ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूला, 30-32 लाख रुपये में बेचे क्वेश्चन-आंसर, कई चौंकाने वाले खुलासे