Palghar News : महाराष्ट्र के पालघर से आई दर्दनाक खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। यहां एक महिला ने अपने 7 साल के बेटे की बेलन से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वजह यह थी कि मासूम ने अपने पसंद की डिश खाने की मांग की थी।
Maharashtra News : महाराष्ट्र के पालघर से नवरात्रि उत्सव के बीच एक दिहल दहला देने वाली खबर ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। यहां एक मां ने अपने ही 7 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। मासूम की गलती से बस इतनी सी थी कि उसने खाने में अपनी मनपसंद डिश खाने की मांग जो कर ली थी। इसी बात पर महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने बेटे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
यह दर्दनाक घटना पालघर के घोड़िला कॉम्प्लेक्स की
दरअसल, यह दर्दनाक घटना पालघर के घोड़िला कॉम्प्लेक्स की है। जहां बेटे ने अपनी मां से खाने में चिकन खाने की जिद कर बैठा था। बस इसी बात पर महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने बेटे को बेलन से पीटना शुरू कर दिया। मासूम को इतना पीटा कि उसकी बॉडी पर गंभीर चोट के निशान पड़ गए और उसकी हालत बिगड़ गई। हैरानी की बात यह है कि बच्चा तड़पता रहा और महां उसे अस्पताल तक लेकर नहीं गई। आखिर में मासूम ने घर में ही बिना इलाज के दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-कोटा में बड़ा हादसा: टीवी एक्ट्रेस के 2 बेटों की की मौत, एक बेटा भी था एक्टर
बेटे के मर्डर का पड़ोसियों ने किया खुलासा
बता दें कि आसपास के लोगों को इस घटना पर तब शक हुआ जब महिला ने इस बारे में ना किसी को बताया और ना ही बच्चे को अस्पताल लेकर गई। संदेह होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने के लिए उसे हिरासत में ले लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया। वहीं मर्डर के इस्तेमाल में होने वाला बेलन भी जब्त कर लिया गया। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला अपने पति से अलग रहती है। उसके साथ में उसके दो बच्चे और दो बहनें साथ रहती हैं। महिला की बड़ी बेटी इस घटना से गहरे सदमे में है। पुलिस ने जब उससे बयान लेने चाहे तो उसने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें-जयपुर में भीषण हादसा : 7 लोगों की मौके पर मौत, हरिद्वार से आ रहा था परिवार
