महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब करीब 40 से 45 लोगों से भरी एक पिकअप ट्रक पुणे-शिरूर रोड पर खाई में गिर गया, जिसमें 9 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 35 घायल बताए जा रहे हैं।
Kundeshwar Accident : महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। पुणे-शिरूर रोड पर एक पिकअप ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें 9 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 35 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह एक्सीडेंट आखिर किस वजह से हुआ और इसके क्या कारण रहे। लेकिन घटना की खबर लगते हीआसपास के लोग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए।
पुणे-शिरूर रोड एक्सीडेंट का मंजर बड़ा ही दर्दनाक
पिकअप के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई। यह भयावह मंजर बड़ा ही दर्दनाक था, हर कोई बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। राहगीर लोग किसी तरह लोगों की जान बचाने के लिए खाई में पहुंचे। काफी लोगों को सुरक्षित भी निकाल लिया गया। लेकिन कई हालत तो बेहद गंभी बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि अभी हादसे में मरने वालों की संख्या और भी हो सकती है। वहीं पुलिस ने तत्काल लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 9 शव निकाल लिए।
कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे और पहुंचे मौत के मुंह में
पुलिस ने शुरूआती जांच के दौरान बताया कि हादसे के शिकार हुए यह लोग खेड़ तहसील के पापलवाड़ी गांव के रहने वाले थे। सोमवार दोपहर 40 से 45 पिकअप में सवार होकर कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे। इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी। जैसे ही इनकी वैन घाट खंड से गुजरी और कुछ दूर जाते ही वैन खाई में जा गिरी।
