Satara Lady Doctor Case: महाराष्ट्र के सतारा जिले की लेडी डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली। अब हथेली पर लिखे सुसाइड नोट के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। नोट में एक सांसद का नाम भी लिखा है। सांसद पर PM रिपोर्ट बदलने का दबाव का जिक्र है।
Satara Lady Doctor Case: महाराष्ट्र के सतारा जिले की लेडी डॉक्टर सुसाइड केस को लेकर प्रदेश की पुलिस चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। अब तक इस केस में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी भी कर ली है। यह पहला आरोपी डॉक्टर के मकान मालिक का बेटा प्रशांत बांकर है। वहीं दूसरा आरोपी सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने है, जिस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही उसे सस्पेंड करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दे दिए हैं। इस केस में इन दो आरोपियों के अलावा सुसाइड नोट में एक सांसद और उसके दो गुर्गों नामों का भी जिक्र किया गया है। जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें-सातारा डॉक्टर सुसाइड केस में पहली गिरफ्तारी! SI के बाद सांसद के PA का नाम आया सामने
सुसाइड नोट में किस सांसद का नाम?
दरअसल, लेडी डाॉक्टर ने आत्महत्या से पहले अपनी हथेली पर लिखे नोट के अलावा चार पन्नों की सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें महाराष्ट्र के एक सासंद और उनके दो करीबी कार्यकर्ताओं के नाम भी हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि सासंद लेडी डॉक्टर के ऊपर पीएम रिपोर्ट बदलने के लिए राजनीतिक दबाव डाल रहे थे। हालांकि, पुलिस अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि नोट में किस सांसद का नाम है। वहीं पुलिस टीम को कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने मरने से पहले एक आरोपी के बीच बात हुई थी। आरोप है कि उस युवक ने युवती पर दबाव बनाया होगा।
यह भी पढ़ें-सातारा डॉक्टर सुसाइड केस: CM फडणवीस से विपक्ष तक, जानिए किसने क्या कहा...
लेडी डॉक्टर के परिवार ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डॉक्टर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी डॉक्टर बेटी पर अस्पताल से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने का दबाव बनया जाता था। बिना मरीज के फिटनेस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रेशर दिया जाता था। इसको लेकर हमारी बेटी ने जिले के डीएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। अगर समय पर कार्रवाई की गई होती तो आज हमारी बिटिया जिंदा होती।
