सार
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लोग उसे हाथों से बड़ी आसानी से उखाड़ रहे हैं। सड़क पपड़ी तरह निकलती जा रही है। इस सड़क की क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं।
जालना. सड़कों की क्वालिटी को लेकर अकसर सवाल उठते रहते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के जालना जिले में ठेकदार ने गजब ही कर दिया। तस्वीर देखकर ही आप समझ सकते हैं कि सड़क निर्माण में कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा? इस सड़क को आप पापड़ की तरह उठाकर या उखाड़कर अपने घर ले जा सकते हैं। देखिए Shocking Video
महाराष्ट्र के जालना में भ्रष्टाचार की सड़क वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लोग उसे हाथों से बड़ी आसानी से उखाड़ रहे हैं। सड़क पपड़ी तरह निकलती जा रही है। इस सड़क की क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनवाई गई है। लोगों का कहना है कि आमतौर पर अब सड़क बनते ही लोग उस पर चलना शुरू कर देते हैं, लेकिन कोई खराबी नहीं आती, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। जब लोगों के चलने से सड़क उखड़ने लगी, तो लोगों को शक हुआ। जब कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर सड़क की क्वालिटी जांची-परखी, तो वे हैरान रह गए।
सड़क के नीचे एक प्लास्टिक बिछी हुई थी। यानी उसके ऊपर ही ठेकदार ने डामरीकरण किया था। प्लास्टिक शीट पर ठेकेदार ने सिर्फ 40MM मोटी डामर की परत बिछा दी थी। जो आसानी से उखड़ने लगी।
जालना सड़क निर्माण में करप्शन पर बवाल
इस मामले को लेकर लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह सड़क कर्जत से हस्त पोखरी जालना-अम्बड़ राजमार्ग को जोड़ने वाली करीब 10 किमी लंबी सड़क है। इसमें 9.30 किमी डामरीकरण और 700 मीटर कांक्रीट का काम हुआ है। यह काम जालना के राणा कंस्ट्रक्शन ने कराया है। जब इस सड़क का निर्माण हो रहा था, तभी लोगों को इसकी गुणवत्ता पर शक हुआ था।
यह भी पढ़ें