महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। भीषण ब्लास्ट के बाद आग ने फैक्ट्री में भारी तबाही मचाई।

Thane Chemical Factory blast : महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। भीषण ब्लास्ट के बाद आग ने फैक्ट्री में भारी तबाही मचाई। आग की वजह से काफी लोग अंदर फंसे रहे जिनको बाद में बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीमों ने कई दर्जन लोगों को बाहर निकालकर बचाया है। इस ब्लास्ट में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि पचास से अधिक घायल हो गए हैं। फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह ब्वायलर का फटना बताया जा रहा है। केमिकल फैक्ट्री MIDC Phase 2 में स्थित है। इस हादसा के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया कि ऐसी खतरनाक कैटेगरी की फैक्ट्रियों को गैर आवासीय क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाएगा।

डिप्टी सीएम बोले-8 लोग किए गए निलंबित

केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।

Scroll to load tweet…

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-इस तरह की फैक्ट्रियों को निर्जन जगह पर लगाया जाएगा

ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से आसपास की 6-7 फैक्ट्रियों और आवासीय प्रॉपर्टीज को नुकसान पहुंचा है। सरकार अब प्लान बना रही है कि इस तरह की बेहद खतरनाक कंपनियों को रेड कैटेगरी में रखते हुए इनको गैर आवासीय क्षेत्रों में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हादसा में मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये प्रति परिवार मुआवजा राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा मारे गए कर्मचारियों को कंपनी भी मुआवजा देगी।

यह भी पढ़ें:

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले पब को किया गया सील, बार मैनेजर व मालिक अरेस्ट