महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चर्चे में हैं। 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं और 27 को नतीजे आएंगे। बीजेपी, शिवसेना, मनसे, कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां चुनाव रण में हैं। इन पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गज नेता इस बार चुनाव में दांव आजमा रहे हैं। इस बार महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। आदित्य सहित महाराष्ट्र में बहुत से हाईप्रोफाइल कैंडिडेट हैं जो इस बार विधानसभा में खास चर्चा में रहेंगे। आदित्य के अलावा मंगलप्रभात लोढ़ा,चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन,जयकुमार रावल जैसे दिग्गज नेता भी मैदान में हैं। महाराष्ट्र चुनाव में इस बार हाईप्रोफाइल इन उम्मीदवारों की उम्र, शिक्षा, संपत्ति से लेकर चुनाव क्षेत्र तक की सारी जानकारी हम बता रहे हैं।