पटना: यह तस्वीरें पटना शहर की हैं। इस शहर के लोगों ने बारिश की दुआ की थी, लेकिन ऐसा कुछ होगा, किसी को कल्पना भी नहीं थी। पटना में ऐसा मंजर 102 साल बाद देखने को मिला। पटना के कई इलाकों में अब भी कमर-कमर तक पानी भरा हुआ है। हालांकि उम्मीद है कि सोमवार से हालात सुधरने लगेंगे। इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो जिंदगी की जद्दोजहद को दिखाती हैं। बच्चे भूखे न रहें, इसलिए मेहनतकश कमर-कमर तक पानी के बावजूद काम-धंधे पर निकले। उल्लेखनीय है कि बिहार में बारिश के चलते हुई घटनाओं में 29 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालांकि रेस्क्यू टीम ने हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यानी 9 जिलों में भारी से भारी, जबकि 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका है। बारिश के खतरे को देखते हुए पटना और दरभंगा में मंगलवार तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।