सार
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई है। बताया जाता है कि उन्हें सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा है।
चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई है। बताया जाता है कि उन्हें सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट और चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत महिला जवान को हिरासत में लिया गया है।
कंगना रानौत ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, इस घटना के बाद सांसद कंगना रानौत ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिखायत में लिखा कि वह दिल्ली में होने वाली बीजेपी की मीटिंग में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं। इसी दौरान सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान एक महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा।
महिला जवान ने इस वजह से कंगना को मारा थप्पड़
बताया जाता है कि जिस सीआईएसएफ महिला जवान ने कंगना रानौत को थप्पड़ मारा है, उसका नाम कुलविंदर कौर है। वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है। फ्लाइट से आने जाने वाले यात्रियों की चैंकिग करती है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले कंगना ने किसान आंदोलन में महिला लेकर एक बयान दिया गया था। इस बयान से सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर आहत थी। इसलिए आज उसने कंगना को थप्पड़ मारा है।
मामला सीआईएसएफ के सीनियर अफसरों तक पहुंचा
बता दें कि कंगना ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में सीआईएसएफ के सीनियर अफसरों को बताया। वहीं सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने तुरंत मामले पर एक्शन लिया औरसिपाही कुलविंदर को हिरासत में लिया गया है। वहीं महिला जवान से पूछताछ जारी है। इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है।