पंजाब के फाजिल्का जिले में बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों परिवारों की मदद के लिए BSF ने मेडिकल कैंप लगाया। वहीं NDRF की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी हैं।
Punjab Flood Relief: पंजाब के फ़ाज़िल्का ज़िले में बाढ़ ने गांवों की ज़िंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। घर डूब गए, खेत बर्बाद हो गए और लोग रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए भी तरसने लगे। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) लोगों की मदद के लिए आगे आई है।
गुलाबा भैणी गांव में BSF ने एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया, जहां सैकड़ों प्रभावित परिवारों को ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएं दी गईं। यह पहल राहत और बचाव कार्यों का हिस्सा है, ताकि बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को समय पर इलाज और दवाइयां मिल सकें।
बाढ़ प्रभावितों के लिए BSF की पहल, NDRF भी कर रही बड़ा अभियान
बचाव कार्यों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) भी लगातार जुटा हुआ है। इंस्पेक्टर शिव कुमार ने बताया कि 13वीं बटालियन (लुधियाना लाधोवाल बेस) और 7वीं बटालियन (बठिंडा बेस) की टीमें 15 अगस्त से वली ब्रिज के पास तैनात हैं। इन टीमों ने अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और ज़रूरी सामान जैसे भोजन, पानी और दवाइयां पहुंचाईं।
यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण के बाद सरयू में उमड़ी आस्था, अयोध्या में श्रद्धालुओं ने किया स्नान
दिन-रात चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, चिकित्सा सेवाओं पर विशेष ध्यान
NDRF की टीमें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार काम कर रही हैं। सात से आठ नावों की मदद से वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचा रही हैं। इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि अब तक हज़ारों लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। साथ ही, रोज़ाना प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा और पीड़ित परिवारों के लिए भोजन भी पहुंचाया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई लोग चोट, बीमारी और सांप के काटने जैसी घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है ताकि तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा सके।
पंजाब में लगातार बिगड़ रहे हालात
पंजाब में बाढ़ की मार अब भी जारी है। कई गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। खेती और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों की जान भी चली गई है। बाढ़ के कारण सड़क संपर्क टूट जाने से राहत कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: कौशांबी में शव को बाइक पर ले जाते देख दहल उठा दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
