सार

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर खुशियां बांटीं, मां चरण कौर भावुक हुईं।

मानसा। पंजाब मे एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला। दिवगंत पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला के घर एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है। उनके छोटे भाई शुभदीप की पहली लोहड़ी बेहद ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट की गई। परिवार के अलावा पड़ोसियों ने मिलकर शुभदीप के साथ इस त्योहार का जश्न मनाया। इस दौरान सिद्धू की मां उन्हें याद करके इमोशनल होती हुई दिखई दी। शुभदीप जब अपनी मां की गोद में थे उस वक्त सभी लोगों ने उन्हें बधाई के पैसे दें।

इस खास मौके पर शुक्रियादा करते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने वाहेगुरु का शुक्रियादा करते हुए कहा,' परमात्मा ने शुभदीप के तौर पर हमारी झोली में नई खुशी डाली है। इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला के फैंस को एक बेहतरीन तोहफा देते हुए उनके पिता ने बताया कि उनका नया गाना जनवरी के आखिर तक रिलीज हो जाएगा। आज हवेली से म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू कर दी गई है। गांव के सभी लोग सिद्धू मूसेवाला के परिवार के साथ इस पल को एंजॉय करते नजर आएं।

ये भी पढ़ें- पंजाब: आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध स्थिति में मौत, सिर में लगी गोली

58 साल की उम्र में बनी थी मां

जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां 58 साल की उम्र में मां बनी थी। 8 महीने पहले सिद्धू की मां चरण कौर ने शुभदीप को जन्म दिया था। बठिंडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में उन्होंने शुभदीप को पैदा किया था। मां बनने के लिए सिद्धू मूसेवाला की मां ने इन विट्रो फर्टलाइजेशन तकनीक का सहारा लिया था। भारतीय कानून को देखते हुए उन्होंने विदेश में प्रेग्नेंसी को कंसीव किया था।

ये भी पढ़ें- 14 साल की नाबालिग संग दरिंदगी, समोसे लेने गई, फिर बनी हवस का शिकार

सिद्धू मूसेवाला की मौत

29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जावहरके में गोली मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर दिया है। वहीं, 2 आरोपी मुठभेड़ में मारे गए हैं। 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है।