सार
कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। अगर मन में पढ़ने की सच्ची ललक हो तो बगैर किसी सुविधा के भी बच्चे रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। ऐसे ही कुछ राजस्थान की प्राची ने कर दिखाया है। उसने 500 में से 500 नंबर हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
अलवर. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली प्राची सोनी की। जिसने 12 वीं कक्षा में 500 में से 500 नंबर हासिल किये हैं। आपको बतादें कि छात्रा की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने कारण वह फ्री में स्कूल में पढ़ रही है। वहीं कोचिंग में भी उसे फीस नहीं देनी पड़ती है। प्राची ने कक्षा 10 वीं में भी 96 प्रतिशत नंबर हासिल किये थे।
किसी भी विषय में नहीं कटा कोई भी अंक
राजस्थान में आज एक साथ 8,60,000 से ज्यादा बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। 12वीं में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकाय में एक साथ रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इन 8.50 लाख से ज्यादा बच्चों में एक बच्ची ऐसी है जिसका कोई भी अंक नहीं काटा है। यह छात्रा राजस्थान के अलवर जिले में खैरथल कस्बे में पढ़ने वाली प्राची सोनी है। उसने 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं।
प्राइवेट नौकरी करते हैं पिता
प्राची सोनी के पिता नरेंद्र सोनी प्राइवेट जॉब करते हैं। उनकी मां गृहणी है। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि स्कूल की फीस दी जा सके, इसी कारण स्कूल में बच्ची की प्रतिभा को देखते हुए उसे निशुल्क पढ़ाया है। स्कूल में पढ़ने के अलावा कोचिंग भी बच्ची ने निशुल्क की है और स्कूल एवं कोचिंग का नाम और मान दोनों बढ़ाया है।
5 घंटे रोज पढ़ती है प्राची
प्राची का कहना है कि हर दिन करीब 5 से 6 घंटे उसने पढ़ाई की किसी भी विषय में परेशानी रही उसे अगले ही दिन क्लियर किया। उसे पेंडिंग नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया या मोबाइल फोन चलाना उसने अभी तक शुरू नहीं किया। फिजिक्स उसका सबसे पसंदीदा विषय है और वह सिविल सर्विसेज में जाकर शहर और राज्य का मन बढ़ाना चाहती है। प्राची ने कहा शिक्षकों ने उसे इतने अच्छे तरीके से पढ़ाया की एक भी अंक नहीं कटा। वह इस परिणाम से खुद भी हतप्रद है।
यह भी पढ़ें : Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल