सार

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस को बदनाम करने वाली ऐतिहासिक घटना सामने आई है। जहां एक साथ 14 थाने के थानेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जयपुर. राजस्थान पुलिस के इतिहास की एक सबसे बड़ी घटना आज घटित हुई है । आजादी के बाद राजस्थान के गठन के साथ ही जब राजस्थान पुलिस की शुरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक के समय की यह सबसे बड़ी घटना है। एक साथ 14 सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार किए गए हैं और आज सभी को जेल भेज दिया गया है । यह सभी नकल करके और अन्य तिकड़म लगाकर पास हुए थे। इनमें एस आई भर्ती परीक्षा का टॉपर भी शामिल है। पूरी घटनाक्रम का खुलासा पुलिस की स्पेशल विंग, एसओजी ने किया है।

थानेदारों को 13 दिन की रिमांड पर लिया

एसओजी के एडीजी वी के सिंह ने बताया है कि इन थानेदारों को 13 दिन की रिमांड पर लिया गया था । उसके बाद इसे कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में नकल के बारे में जानकारी मिली है।‌ इनमें से 13 थानेदारों के घरों और अन्य ठिकानों पर एसओजी ने रेड भी की है।

थानेदारों ने 10 और 15 लाख में खरीदे थे पेपर 

इन थानेदारों ने नकल करके, 10 लाख और 15 लाख रुपए में पेपर खरीद के , अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी बिठाकर और अन्य तिकड़म लगाकर यह परीक्षाएं पास की थी । यह फिजिकल में भी पास हो गए थे और ट्रेनिंग ले रहे थे। कुछ ही दिन में इनकी पोस्टिंग पुलिस थानों और अन्य जगहों पर होनी थी, लेकिन अब इन सबको जेल भेज दिया गया है। इनमें भरती का टॉपर भी शामिल है।

यह हैं कारनामे वाले थानेदार

इन थानेदारों में नरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश्वरी, चंचल बिश्नोई , नारंगी देवी, मनोहर लाल , गोपी राम, श्रवण कुमार, प्रेम सुखी, करणपाल गोदारा , जगदीश सियाग, राजेंद्र यादव, विवेक भांभू और अन्य थानेदार शामिल है।