सार
राजस्थान में RAS का ट्रांसफर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसका नेतृत्व भजनलाल कर रहे हैं। वो इस वक्त प्रदेश में धना-धन अधिकारियों का ट्रांसफर करने में लगे हुए है। बीते दिन 5 सितंबर को ही रातों-रात 108 Indian Administrative Service (IAS) अफसरों का तबादला कर दिया गया। इसके बाद कुछ देर पहले ही 6 सितंबर 2024 को राज्य के 386 RAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इतनी बड़ी संख्या में हुए तबादले के बारे में कार्मिक विभाग ने जानकारी साझा की है।
बता दें कि प्रशासनिक फेरबदल के संबंध में राजस्थान सरकार ने 386 Rajasthan Administrative Service (RAS) के लंबी-चौड़ी लिस्ट जारी की है। जिसमें अधिकारियों से संबंधित नई पोस्टिंग का पद और नाम जारी किया गया है। इसके अलावा सभी को तुरंत नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश भी दिए गए हैं। पदों के बारे में बात करें तो बेवरेज कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक (ED) के जगवीर सिंह का ट्रांसफर सीएमओ में संयुक्त सचिव पद पर किया गया है। वहीं CMO में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत विवेक कुमार का ट्रांसफर डीआईजी स्टांप के पद पर हुआ है।
टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे का तबादला
गुरुवार(5 सितंबर) देर रात 108 IAS और 20 अन्य को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक राजधानी जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इसमें दो बड़े नाम भी है। टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे शामिल है। टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है और उनके पति को जालोर में कलेक्टर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: टीना डाबी और प्रदीप गावंडे में 200 KM कम हुआ फासला, जानें कहां हुई न्यू पोस्टिंग
ये भी पढ़ें: 107 IAS और थे लिस्ट में, फिर CM ने टीना डाबी को ही PAK बॉर्डर पर क्यों लगाया?