सार

दिल्ली नंबर की एक कार ने राजस्थान के एक बाइक सवार पूरे परिवार को मार डाला। बताया जाता है कि यह लोग सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटकर इन लोगों के ऊपर आ गिरी।

 

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर है । दिल्ली नंबर की एक कार ने बाइक सवार पूरे परिवार को मार डाला। कार में पुलिस को गांजा और अफीम के पैकेट मिले हैं। पुलिस का मानना है नशे में कार चलाने के कारण इस तरह का हादसा हुआ है । मरने वालों में एक गर्भस्थ शिशु भी है । वह कुछ ही सप्ताह में जन्म लेने वाला था, लेकिन उसे मौत मिली। नागौर जिले के मेड़ता सिटी थाना इलाके में यह खतरनाक सड़क हादसा हुआ है।

लाशों के कई टुकड़े, एक ही चादर में समेटना पड़े

पुलिस ने बताया आज सवेरे बच्छवास-चूड़ियावास मार्ग के नजदीक करीब 8 जे बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी की बाइक करीब 70 फीट दूर तक उछलती और घिसटती रही। बाइक पर सवार लोगों की लाशें पुलिस को इतनी बुरी हालत में मिली कि उन्हें एक ही चादर में डालकर पुलिस मुर्दाघर ले गई।

नवजात की मां के कोख में मौत...कुछ दिन बाद होना था जन्म

परिवार के लोगों की पहचान पुलिस ने चूड़ियावास गांव में रहने वाले छोटू राम के रूप में की है। पुलिस ने बताया छोटू राम उसकी पत्नी सुमन , उसकी बहन रेखा और छोटू राम का बेटा रितिक एक ही बाइक पर सवार थे। सारे लोग नजदीक के ही एक गांव में शादी समारोह में कैटरिंग और अन्य कामों के लिए जा रहे थे। छोटू राम की पत्नी गर्भवती थी और कुछ ही सप्ताह में घर में नया मेहमान आने वाला था।

कार से गांजे और अफीम के पैकेट मिले

लेकिन दिल्ली नंबर की कार ने परिवार की खुशियां मिट्टी में मिला दी। पुलिस ने बताया चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका । पुलिस ने कार जप्त कर ली है। कार में से गांजे और अफीम के पैकेट मिले हैं। कार सवार मौके से फरार हो गए ,उनकी तलाश की जा रही है।