सार
अजमेर। आमतौर पर भिखारी उसे कहा जाता है जो दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी के पास डेढ़ लाख रुपए का आईफोन प्रो मैक्स हो। और फिर भी वह दर-दर भीख मांगे। राजस्थान में अजमेर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
जहां एक विकलांग भिखारी जुगाड़ पर बैठकर हाथ में आईफोन लेकर भीख मांगते हुए नजर आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अजमेर घूमने आई लुजीना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। सभी लोग इस भिखारी के हाथ में डेढ़ लाख का मोबाइल देखकर हैरत में है। हालांकि वीडियो में जब भिखारी से पूछा जाता है कि उसने यह मोबाइल कैसे खरीदा तो वह कहता है कि उसने भीख मांग कर पैसे इकट्ठे करके यह मोबाइल खरीद। बरहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें-
कोटा पर मंडराया मौत का साया, 11 दिन में 6 मौतों से दहला राजस्थान, जानिए वजह
भिखारियों को सुधारेगी राजस्थान सरकार
आपको बता दें कि हाल ही में अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स आयोजित हुआ था। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शिरकत करने के लिए आए थे। इस दौरान यहां अलग-अलग इलाकों से भिखारी भी भीख मांगने के लिए आए थे। वहीं अजमेर के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ही इस भिखारी को यहां पर देखा इसके पहले उसे कभी नहीं देखा गया। राजस्थान की पिंक सिटी में भीख मांगने वाले की किस्मत बदलने के लिए एक शानदार व्यवस्था की जाएगी। सरकार ने एक एनजीओ को जिम्मा सौंपा है। ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान समिट से पहले जयपुर को भिखारी मुक्त शहर बनाना चाहती है। राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान समिट से पहले जयपुर को ‘भिखारी मुक्त’ बनाना चाहती है।अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिला कलेक्ट्रेट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें-
1 आदमी ने 11 महिलाओं संग बंद कमरे में किया ये घिनौना काम, जानकर खौल उठेगा खून