सार
राजस्थान के बाड़मेर शहर में बिपरजॉय तूफान की तबाही के बाद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भीषण रोड एक्सीडेंट में 7 लोगों से भरी हुई बोलेरो के अचानक पलटने से तीन की मौके पर ही मौत, वहीं चार गंभीर रूप से हुए घायल। गमी वाले परिवार एक बार फिर मची चीख पुकार।
बाड़मेर (barmer News). राजस्थान के बाड़मेर जिले में तो जैसे चारों तरफ से आफत आन पड़ी है। ऐसा लग रहा है मानो ईश्वर बाड़मेर जिले से रूठ गया है। पहले तो चक्रवर्ती तूफान ने करोड़ों रुपयों का नुकसान कर डाला। लोगों को घर खाली करने पड़ गए । पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। नुकसान की भरपाई करने में कई महीनों का समय लगना है, इस बीच आज दोपहर में बाड़मेर से फिर से नुकसान की खबर आई है। इस बार बड़ी जनहानि हुई है। सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग गमी में शामिल होने के लिए आए थे। एक साथ तीन मौतों के बाद कोहराम मचा हुआ है। जिस व्यक्ति के गम में शामिल होने आए थे , उसकी 7 दिन पहले मौत हुई थी।
बाड़मेर में गमी में शामिल होने आए परिवार का हुआ एक्सीडेंट
बाड़मेर जिले की बीजराड़ थाना पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित जैसार गांव में रहने वाले हेमाराम की 7 दिन पहले मौत हो गई थी। वह गुजरात में ट्रक ड्राइवर था और गुजरात में ही एक सड़क हादसे में उसकी जान चली गई थी। उसके शव को गांव में लाकर अंतिम संस्कार किया गया था। सोमवार दोपहर में परिवार के कई लोग परिवार के दुख की घड़ी में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान अचानक एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसे बोलेरो गाड़ी से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गांव से निकलते ही जैसे ही बोलेरो गाड़ी भारतमाला रोड पर पहुंची, बोलेरो चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी ताकि बीमार महिला को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया जा सके।
जल्दी हॉस्पिटल पहुंचने के चक्कर में पलटी कार, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
लेकिन करीब 2 किलोमीटर के बाद ही अचानक गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई । इस हादसे में हेमाराम के चचेरे भाई पेमाराम, हेमाराम की भाभी चौथी देवी और हेमाराम के साले की पत्नी विशना देवी की मौत हो गई। चार अन्य लोग इस सड़क हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल हैं। उनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि हेमाराम गुजरात में सड़क हादसे का शिकार हुआ था। वह डीजल से भरे हुए टैंकर के नीचे कुचला गया था । उसकी लाश के अवशेष के गांव आप आए थे । परिवार पहले ही दुखी था और अब एक साथ तीन मौतों ने तो पूरे गांव में ही कोहराम मचा दिया है । हेमाराम की शादी 7 साल पहले हुई थी उसके दो बेटे हैं।
इसे भी पढ़ें- MP के शाजापुर में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा: बस की टक्कर से पिचक गई कार, कटर से काटकर निकाले घायल, 4 की मौत