सार

राजस्थान में सालों पहले हुए गैंगरेप की घटना पर बनी फिल्म अजमेर 92 का रिलीज से पहले विरोध होने लगा है। इसका मूवी का विरोध करते करते अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह के खादिन सरवर चिश्ती ने लड़कियों को लेकर विवादित बयान दे दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

अजमेर (Ajmer News). राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित देश की नामी दरगाह जहां देश भर के फिल्म स्टार, बड़े लोग और दुनिया भर से आने वाले लोग सजदा करते हैं, वहां के एक खादिम ने ऐसे बयान दिए हैं कि अब उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं और पहले भी उनके विवादित और भडकाऊ बयान सामने आ चुके हैं। अब जो बयान दिए गए हैं वे बेहद ही शर्मनाक हैं। विवादित बयान वाला वीडियो चार जून का बताया जा रहा है लेकिन अब सामने आया है। इस मामले में अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

अजमेर 92 के विरोध के समय दिया विवादित बयान

दरअसल अजमेर में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती का ये बयान है। अगले महीने चौदह जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म अजमेर - 92 का वे लोग विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उन्होनें पुलिस अफसरों को भी ज्ञापन दिए हैं और इस फिल्म को रोकने की मांग की है। लेकिन इस बीच यह वीडियो वायरल हो रहा है।

अजमेर दरगाह के खादिम ने लड़कियों को लेकर कहा ये...

वायरल वीडियो में सरवर चिश्ती कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि... व्यक्ति पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता लेकिन लड़की चीज ही ऐसी है, बड़े से बड़ा फिसल जाता है। वो थी ना जिनका नाम क्या था। जो पेड़ के नीचे बैठे थे, विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं। अच्छा जितने भी बाबा लोग जेल में हैं। ये सिर्फ वो हैं, जो लड़की के मामले में फंसे हैं। यह ऐसा सब्जेक्ट है कि हर कोई फिसल जाता है। सरवर चिश्ती के ये बयान अब वायरल हो रहे हैं।

चिश्ती पहले भी विवादित बोलों के कारण चर्चा में रह चुके हैं। पीएफआई से कनेक्शन हो या फिर उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड हो वे सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ की राडार पर रह चुके हैं। अब अजमेर से डिप्टी मेयर नीरज जैन ने सरवर चिश्ती पर कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' के बाद 'अजमेर 92' व '72 हूरें' को लेकर Big Controversy, जानिए क्यों भड़के हुए हैं मुस्लिम संगठन