सार

जयपुर के अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक मृतकों की संख्या 11 हो चुकी है, 50 से ज्यादा वाहन जलकर खाक। सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा। पढ़ें पूरी खबर।

जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सुबह एलपीजी टैंकर में हुई ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि अब भी दर्जनों लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में कई लोगों की लाश तो पॉलिथीन में डालकर अस्पताल लेकर जानी पड़ी।

300 फीट की ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षी भी आए चपेट में

सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच यह पूरा हादसा हुआ। जिसमें करीब 50 से ज्यादा गाड़ियां और बस भी जल गई। जब आग लगने के साथ ही धमाका हुआ तो यह आग इतनी ज्यादा फैली कि जमीन से करीब 200 से 300 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे पक्षी भी इसकी चपेट में आ गए और वह भी बुरी तरह से जलकर जमीन पर गिर गए।

सड़क पर जगह-जगह बिखरा मिला खून

घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और पूरे मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान देखा गया कि सड़क पर जगह-जगह खून के धब्बे और लोगों के जले हुए कपड़े भी थे। इस घटना में कई बाइक सवार भी चपेट में आए। आग उनकी तरफ इतनी तेजी से फैली कि हेलमेट भी उनके शरीर से जलकर चिपक गया। हालांकि अभी लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है लेकिन शरीर का काफी ज्यादा हिस्सा जल चुका है।

गनीमत थी कि इन दो ट्रकों तक नहीं पहुंची चिंगारी

इस हादसे में सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि समय रहते आज पर काबू पा लिया गया। वरना सैकड़ो जाने इस हादसे में जा सकती थी। क्योंकि जहां यह हादसा हुआ उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर ही एक एलपीजी से भरा टैंकर और था और नजदीक ही एक माचिस का ट्रक खड़ा था। आग वहां तक नहीं फैली वरना राजधानी जयपुर का एक क्षेत्र पूरा आग की चपेट में आ सकता था।

लगा कई किमी. लंबा जाम

इस घटना के बाद अब राजधानी जयपुर में बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी आ रही है। क्योंकि जयपुर अजमेर हाईवे को बंद किया गया। ऐसे में कई किलोमीटर लंबी कतार वाहनों की लगी हुई है। हालांकि पुलिस और प्रशासन लगातार इस व्यवस्था में लगे हुए हैं कि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

 

ये भी पढ़ें…

बस हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, PM- CM ने मुआवजे का किया ऐलान, होगी DNA जांच

इस एक शख्स की गलती से जिंदा जले 70 लोग, कई मर चुके, 50 गाड़ियां खाक, PM तक दुखी