Ajmer Rain Alert: अजमेर में आसमान से बरसा कहर! ठेले-बाइक बह गए, दीवारें टूटीं, स्कूल बंद... क्या यही है राजस्थान का सबसे खतरनाक मानसून? जानिए कैसे 116% ज्यादा बारिश ने मचा दी तबाही!

Rajasthan heavy rain alert: राजस्थान में मानसून ने इस बार पूरी मेहरबानी दिखाई है, लेकिन अब यह मेहरबानी परेशानी में बदलती जा रही है। अजमेर जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

बारिश की वजह से वैशाली नगर में गिरी दीवार

वैशाली नगर की अलकनंदा कॉलोनी में बारिश के दबाव से सरकारी नल की सुरक्षा दीवार ढह गई। घटना के समय एक महिला सड़क पार कर रही थी, जिसे स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। दीवार गिरने से जलप्रवाह और तेज हो गया, जिससे आसपास के इलाके भी जलभराव की चपेट में आ गए।

दरगाह बाजार में बहा ठेला और बाइक

दरगाह क्षेत्र के नल बाजार में पानी इतना भर गया कि नालियों का पानी सड़कों पर उफनने लगा। पानी के तेज बहाव में एक ठेला और बाइक बह गए। कई दुकानों और घरों में पानी घुसने की खबरें भी सामने आई हैं। स्थानीय लोग खुद मोर्चा संभालते नजर आए और कई राहगीरों को गिरने से बचाया गया।

स्कूलों में अवकाश, प्रशासन अलर्ट पर

जिला कलेक्टर के आदेश पर अजमेर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी CBO, DEO, PEEO व UCEEO को निर्देशित किया है कि इस आदेश को स्कूलों तक तुरंत पहुंचाया जाए। यदि कोई बच्चा स्कूल पहुंचता है, तो उसे सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

राजस्थान में 6 जिलों में रेड अलर्ट

केवल अजमेर ही नहीं, बल्कि पूरा राजस्थान इस समय मानसून के उग्र रूप से जूझ रहा है। करौली, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और झालावाड़ में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, दौसा, टोंक सहित 9 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

औसत से 116% ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में अब तक राजस्थान में औसत से 116% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 16 जुलाई तक औसत बारिश जहां 125.6 मिमी होती है, वहीं इस बार अब तक 271.9 मिमी बारिश हो चुकी है। अजमेर में जो बारिश राहत लेकर आई थी, अब वो आफत बनती जा रही है। सड़कें तालाब बन चुकी हैं, नालियों से पानी उफन रहा है और प्रशासन अलर्ट पर है। राजस्थान का मानसून इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही यह कहर भी बरपा रहा है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है।