Ajmer Road Accident : राजस्थान के अजमेर में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक साथ चार दोस्तों की मौत हो गई। चारों नागौर जिले के डीडवाना के चौसला गांव के निवासी थे। जो कि सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए निकले थे।
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर ज़िले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने एक ही गांव के चार घरों से जवान बेटे छीन लिए। हादसा मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना कट के पास नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां पांच दोस्त कार में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर निकले थे। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चारों नागौर जिले के डीडवाना के चौसला गांव निवासी थे
मृतक युवक राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना के चौसला गांव के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त सांवलिया सेठ और देवमाली जोधपुरिया देव के दर्शन के लिए जा रहे थे। यात्रा उत्साह से शुरू हुई थी लेकिन रास्ते में काल बनकर सामने आ गई। पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 3:30 बजे हुआ। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी और उसमें सवार युवक खून से लथपथ मिले।
क्या चारों दोस्तों की मौत की वजह यह तीन गलती
- पहली वजह- हादसे की वजह साफ नहीं है, लेकिन आशंका है कि नींद की झपकी भी कारण हो सकता है
- दसूरी वजह- तेज रफ्तार, अचानक से वाहन नियंत्रण से बाहर हुआ होगा।
- कहीं चारों दोस्त खासकर ड्राइव कर रहा युवक नशे में तो नहीं था, हादसे की पूरी जांच की जा रही है।
चारों मृतक शादीशुदा और परिवार वाले थे
- मृतकों की पहचान सूरज , बजरंगलाल , प्रेमचंद, और कमलेश, पुत्र के रूप में हुई
- विमलेश पुत्र प्रकाश घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
- चारों मृतक शादीशुदा और परिवार वाले थे जबकि घायल युवक कुंवारा है।
गांव में पसरा मातम-हर शख्स बहा रहा आंसू
- गांव के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना से गांव में मातम पसरा है
- गांव में हर घर का दिल टूटा हुआ है। चार परिवारों में मातम और आंसुओं का सैलाब है।
- ग्रामीण लगात शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं। शाम तक अंतिम संस्कार होगा।
कार या बाइक चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- इस हादसे ने बता दिया कि सफर की सावधानी ज़रूरी है, खासकर रात के समय यात्रा करते समय
- थकावट और नींद को हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है।
- अगर वाहन ड्राइव करते वक्त आपको नींद आ रही है तो गाड़ी को साइड में लगाकर नींद पूरी करें।
- रात के समय सड़क पर अंधेरा ज्यादा होता है, इसलिए गाड़ी की स्पीड कम रखें।
- रात को सामने से आ रहे वाहनों की लाइन का फोकस आंखों पर पड़ता है, इसलिए गति धीमी रखें।
- शारब पीकर या अन्य नशा करके वाहन ड्राइन करना खतरनाक साबित होता है।
