सार

राजस्थान के अजमेर शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 15 दिन पहले पेट्रोल छिड़क कर जलाए गए युवक की जान चली गई। 15 दिनों तक वह हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ता रहा पर हार आखिरकार हार गया। घटना के बाद घटों तक परिजन मॉर्चरी के सामने करते रहे विरोध।

अजमेर (ajmer news). राजस्थान के अजमेर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। 22 साल के एक लड़के को जिंदा जला दिया गया । वह 70 फ़ीसदी झुलसी हालत में 15 दिन से अस्पताल में भर्ती रहा , लेकिन आज सवेरे उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बारे में जब परिवार के लोगों को पता चला और जानकारी पूरे क्षेत्र में फैली तो हंगामा मच गया। अजमेर जिले के जेएलएन अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। दोपहर तक परिवार के लोग और समाज के लोग लाश लेने से इनकार करते रहे , आरोपी की गिरफ्तारी तक परिवार के लोगों ने लाश लेने से साफ मना कर दिया है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है । आरोपी पेट्रोल पंप का मालिक बताया जा रहा है , जो मृतक के ही गांव का रहने वाला है ।

मौत से पहले का पीड़ित का वीडियो वायरल

अजमेर जिले की गेगल थाना पुलिस ने बताया कि नरवर गांव में रहने वाले 22 साल के रोहित को जिंदा जला दिया गया। उसने अस्पताल से ही एक वीडियो वायरल किया और उसमें खुद के साथ हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रोहित के गांव का रहने वाला रासबिहारी फरार है। मौत से पहले जारी किए गए वीडियो में रोहित ने बताया कि 10 मई की रात रोहित अपने दोस्त भास्कर के साथ सीकर रोड पर स्थित रासबिहारी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था ।

पुराने लेन देन को लेकर आरोपी और युवक के बीच हुआ विवाद

बाइक पर पेट्रोल डलवाने के बाद दोनों दोस्त वहां से रवाना हो रहे थे, लेकिन इस दौरान शराब के नशे में रासबिहारी वहां आ गया। उसने किसी पुराने लेन-देन की बात करते हुए रोहित को पीट दिया। रोहित ने तुरंत अपने पिता को फोन करके पेट्रोल पंप पर बुलाया। पिता पहुंचे तो उसने पिता से भी मारपीट करने की कोशिश की। रोहित और उसके पिता जान बचाते हुए नजदीक ही पुलिस मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस चौकी में स्थित पुलिस वालों ने उन्हें अपने घर पहुंचाया। देर रात करीब 12:00 बजे रासबिहारी उनके घर पहुंच गया और माफी मांगने की बात कहकर पिता और पुत्र को बाहर बुलाया।

सुलह करने के बहाने बाहर बुला कर दिया आग के हवाले

रोहित बाहर आया तो रासबिहारी ने अपने हाथ में पकड़ी हुई थैली में से पेट्रोल रोहित पर फेंक दिया और आग लगा कर भाग गया। रोहित का चेहरा छोड़कर बाकी पूरा शरीर जल गया। उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सवेरे उसकी मौत हो गई है । परिवार ने लाश लेने से इनकार कर दिया है । अजमेर में माहौल खराब होने की स्थिति हो रही है। अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर पुलिस का बंदोबस्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें- नशा बेचने से मना किया तो पूरे परिवार को ज़िंदा जलाया, 5 साल के बच्चे की मौत