राजस्थान के अलवर कोर्ट ने एक दिसंबर को एक साल की मासूम बच्ची से रेप करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। लेकिन जज ने सजा देते हुए जो टिप्पणी की वह हर किसी को भावक कर गई।
2 दिसंबर आज मंगलवार को अलवर की पॉक्सो कोर्ट ने शानदार फैसाल सुनाया। जहां एक हैवान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यानि वह अब अंतिम सांस तक जेल की चार दीवार के अंदर कैद रहेगा। आरोपी का जुर्म था कि उसने महज 12 महीने की मासूम नवजात के साथ हैवानियत की थी। इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मच गया था। वहीं पैरेंट्स डर गए थे कि अब इतनी छोटी सी बच्ची भी सुरक्षित नहीं है।
‘ऐसे हैवान को इस समाज में रहने कोई अधिकार नहीं’
अलवर की पॉक्सो कोर्ट -3 की जज हिमांकनी गोड ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया। उन्होंने सजा सुनाते हुए टिप्पणी करते हुए कहा- 45 साल के व्यक्ति ने एक छोटी सी बच्ची के साथ जो घृणित काम है ऐसे हैवान को इस समाज में रहने कोई अधिकार नहीं है। इसलिए उसे आजीवन कारावास की सजा दी जाती है।
मां ने जब पुलिस को बताया तो नम हो गईं आंखें
दरअसल, यह शर्मनाक मामला इसी साल 13 सितंबर 2025 का है। जहां अधेड़ ने एक साल की बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि वह अपनी बच्ची को नहला रही थी, तभी वह खेलते-खेलते अचानक से पड़ोस में रहने वाले युवक के घर में चली गई। मैंने सोचा कि वह खेल रही होगी, लेकिन कुछ देर बाद वह रोते हुए निकली, उसके निजी अंगों से खून बह रहा था। इसके बाद महिला पड़ोसी के पास पहुंची और बोली-आपने बच्ची के साथ क्या किया है, तो आरोपी बोला-गलती से मेरा हाथ लग गया, जिससे खून निकलने लगा। लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो मामले की सच सामने आ गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके एक महीने बाद कोर्ट में पेश किया। अब कोर्ट ने इंसाफ करते हुए आरोपी के लिए सजा का ऐलान कर दिया।
