सार

राजस्थान के अलवर में स्टेट बैंक की एक महिला कर्मचारी ने पति के कर्ज चुकाने के लिए 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। 2 साल से फरार चल रहे पति-पत्नी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अलवर (राजस्थान): राजस्थान के अलवर जिले में बहुचर्चित मामले में आखिर पुलिस ने 2 साल के बाद पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है। अलवर जिले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में काम करने वाली निक्की सेठ ने अपने पति का कर्ज चुकाने के लिए बैंक में करीब 1 करोड़ रुपए का झोल कर दिया था। उसके ऊपर 2 साल पहले मुकदमा दर्ज किया गया था और अब उन्हें गिरफ्तार किया जा सका है।

मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने बताया कि महल चौक में स्थित शाखा में निक्की सेठ काम करती थी। वह सीनियर क्लर्क थी और उसका पति योगेश कुमार जुआ खेलने का शौकीन था। जुआ और सत्ता में उसने लाखों रुपए गवां दिए थे और जिन लोगों से पैसा उधार लिया था, वह लोग बार-बार परेशान कर रहे थे। ऐसे में योगेश और उसकी पत्नी निक्की ने मिलकर बैंक को ही चूना लगा दिया ।

फर्जी वाउचर के जरिए बैंक को लगाया चूना

निक्की ने फर्जी वाउचर के जरिए बैंक के करीब 1 करोड़ रुपए 20 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए और उसके बाद उसने बैंक जाना भी छोड़ दिया। काफी समय के बाद जब बैंक मैनेजर अंशुमान को इसका पता चला तो उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस करीब 2 साल से निक्की और उसके पति को तलाश रही थी।‌ इस दौरान उनके घर में कई बार नोटिस भी चस्मा किए गए, लेकिन दोनों के बारे में सुराग नहीं मिला । अब दोनों को अलवर से ही गिरफ्तार किया गया है।  फिलहाल पुलिस रुपए की बरामदगी करने में नकामयाब रही है।

स्कैम 2023 वेब सीरिज से मिलता-जुलता कांड

अलवर में जिस तरह से महिला ने फर्जी वाउचर के लिए जरिए बैंक को 1 करोड़ का चूना लगा है। ये कुछ वैसा ही है, जैसे स्कैम 2023 वेब सीरिज में हर्षद मेहता को करते हुए दिखाया गया है। जिसमें वो भी 500 करोड़ बैंक को फर्जी बिल दिखाकर ले लेता है।

ये भी पढ़ें: सीकर: लेडिज टॉयलेट में खुफिया कैमरा रखता था डॉक्टर, देखिए वो शर्मनाक क्लिप