सार

राजस्थान के अलवर शहर से बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो कलयुगी बेटों ने जमीन के खातिर अपने ही मां-बाप को मौत के घाट उतारने के लिए किया हमला, दोनों गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती। वारदात के बाद फरार हुए आरोपी बेटे।

अलवर (alwar News). राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो बेटों ने जमीन अपने नाम करवाने को लेकर अपने ही मां-बाप के हथौड़ों से पैर तोड़ डाले। दोनों पति-पत्नी घंटों तक घर के आंगन में तड़पते रहे। जब आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका अब गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

अलवर के बीबीरानी गांव में बेटों ने अपने ही माता-पिता पर किया जानलेवा हमला

पूरी घटना अलवर जिले के बीबीरानी खेड़ा गांव की है। जहां बेटे दिलीप और हितेंद्र ने अपनी मां पर इस कदर हमला किया कि उसकी मां के तो पैर कट कर लटकने लगे। इसी बीच जब पिता बीच-बचाव करने के लिए आया तो उन्होंने अपने पिता को भी नहीं बख्शा और उसके ऊपर भी हथौड़ों से हमला करना शुरू कर दिया। अब घटना के बाद दोनों बेटे फरार है।

बेटों के साथ पोतों ने भी किया दादा-दादी पर हमला

जिस दौरान बेटों ने अपनी मां राजबाला पर हमला किया उस वक्त वह रसोई में थी। दोनों बेटे मां के साथ एक ही घर में रहते थे। मां को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि दोनों बेटे जमीन की खातिर उसके साथ यह करेंगे। दंपति के इसके अलावा एक बेटा और तीन बेटियां भी है। वह सभी अलग रहते हैं। पिता उदयचंद ने अपने दोनों बेटों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और लगातार हमला करते रहे। पड़ोसियों का कहना है कि दंपति के पोतों ने भी उनके साथ मारपीट की।

आरोपी बेटे हथियाना चाहते थे पूरी जमीन

हालांकि अभी तक पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन परिवार का कहना है कि दोनों बेटों ने पहले 4 बीघा जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली थी और अब बची हुई 4 बीघा जमीन को भी अपने नाम करवाना चाहते थे इसी को लेकर उनका कई बार अपने मां-बाप से विवाद भी हुआ लेकिन उन्हें पता नहीं था कि दोनों बेटे इस कदर क्रूर हो जाएंगे कि हमला ही कर देंगे। परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने 4 बार दोनों बेटों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।