सार

राजस्थान के अलवर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां होम्योपैथी महिला डॉक्टर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वह हॉस्पिटल में काम होने का कहकर घर से जल्दी निकली थी। लेकिन उनका शव ही घर वापस लौटा। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया।

अलवर. खबर राजस्थान के अलवर शहर से है। अलवर के अरावली थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। अलवर में रहने वाली एक डॉक्टर पायल गुप्ता ने सुसाइड कर लिया। पायल ने अस्पताल के पास ही गार्डन में बैठकर जहर खाया और उसके बाद वह अचेत हालत में मिली। उनके पति पदम चंद गोयल चार्टर्ड अकाउंटेंट है । परिवार का कहना है कि पति और पत्नी में काफी समय से नोकझोंक और अनबन चल रही थी , इसी के चलते पायल डिप्रेशन में थी

स्टॉफ के लोगों से बात करने के बाद पार्क में गई और मौत

अरावली थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है । पुलिस ने बताया कि पायल गुप्ता ने शुक्रवार सवेरे अपने 12 साल के बेटे को स्कूल छोड़ा और उसके बाद वो अरावली थाना क्षेत्र में स्थित अपने अस्पताल पहुंची । वहां पर पायल ने रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगाई और उसके बाद कुछ सहयोगियों से बातचीत , की उसने कहा कि वह कुछ देर में आ रही है। पायल वहां नजदीक ही कंपनी बाग में चली गई और वहां कुछ देर बाद वह अचेत मिली ।

अलवर पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने बताया कि पायल के पति पदमचंद का फोन पायल के मोबाइल पर बज रहा था । फोन पुलिस ने उठाया और कहा कि उनकी पत्नी अचेत है और वह कंपनी बाग में एक बेंच पर लेटी हुई है । इस बारे में वहां टहल रहे लोगों ने ही पहले पुलिस को सूचना दी थी । मौके पर पहुंचे पदम चंद गुप्ता ने पत्नी पायल को नजदीक ही सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से उसे अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया । लेकिन अलवर के अस्पताल में भी इलाज सही नहीं मिला तो पदमचंद अपनी पत्नी को गुरुग्राम स्थित एक बड़े अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते पायल की मौत हो चुकी थी।

कई दिनों से पति-पत्नी के बीच चल रही थी अनबन

इस दौरान पदमचंद के साथ अरावली थाना पुलिस भी थी। पुलिस ने देर रात शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया । पुलिस ने बताया पायल काला कुवा इलाके में अपने पति और 12 साल के बेटे के साथ रह रही थी । पति और पत्नी में काफी समय से अनबनचल रही थी ।

डॉक्टर ने पति से कहा-अस्पताल में जरुरी काम से जा रही हूं

आज सवेरे पायल अस्पताल जाने के लिए जल्दी निकली थी , पति ने पूछा तो पति को कहा था कि अस्पताल में ऑडिट हो रही है। खाना बाई से बनवा लेना। पायल का पीहर उत्तर प्रदेश में है । आज परिजनों ने इस बारे में पुलिस से बातचीत की है।