Alwar News : अलवर में एक मां ने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां और एक बेटा घायल हैं। पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया गया।

Alwar News : अलवर जिले के सालोली गांव में सुसाइड की कोशिश के बाद कुएं से निकाले गए मां-बेटे राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने पारिवारिक तनाव से परेशान होकर अपने तीन बेटों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया। यह दर्दनाक घटना रैणी थाना क्षेत्र के सालोली गांव में रविवार सुबह करीब 8 बजे हुई। हादसे में 4 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला और उसका बड़ा बेटा घायल हैं।

7 साल के बेटे की सूझबूझ से बच गईं तीन जानें

पुलिस के अनुसार, महिला का नाम अनीता है और वह राजेश जोगी की पत्नी है। अनीता के तीन बेटे हैं— अनीब (9), भानू (7) और अजय (4)। रविवार सुबह वह तीनों बेटों को लेकर घर से 200 मीटर दूर स्थित कुएं पर पहुंची। पहले उसने सबसे छोटे बेटे अजय को कुएं में फेंका और फिर खुद बड़े बेटे अनीब को लेकर उसमें कूद गई। मंझला बेटा भानू किसी तरह हाथ छुड़ाकर भाग निकला और गांववालों को बुला लाया।

किस्मत से चल रहा था क्रिकेट मैच

सौभाग्य से पास के खेत में क्रिकेट मैच चल रहा था, जिससे गांव के कुछ युवक तुरंत मौके पर पहुंचे। रस्सी की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। छोटे बेटे अजय की जान नहीं बच सकी। महिला के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं और कमर में चोट है, जबकि बड़े बेटे को सीने में गंभीर चोटें आई हैं।

पति से एक ही बात की जिद कर रही थी पत्नी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ससुराल में अलग रहना चाहती थी, लेकिन परिवार में चल रहे विवाद ने हालात को बिगाड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।