सार
राजस्थान के अलवर जिले में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद तीनों के शव कुएं में फेंके गए। एक साथ हुईं इन तीन हत्याओं का कनेक्शन मदरसा बोर्ड से जोड़ा जा रहा है।
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसकी दो बच्चों की हत्या कर दी गई। इसके बाद उनके शव को कुएं में फेंक दिया गया। आसपास से गुजर रहे लोगों की जब नजर इस पर गई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया।
ड्रेस पर राजस्थान मदरसा बोर्ड लिखा था...
जब पुलिस ने शव देखे तो उनके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस का मानना है कि मरने वालों में महिला और उसके दोनों बच्चे ही हैं। दोनों बच्चों की ड्रेस पर राजस्थान मदरसा बोर्ड लिखा हुआ है। हालांकि अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।
मौत के बाद भी मां से चिपके थे मासूम
महिला की उम्र 35 साल, बच्ची की 14 और बच्चे के उम्र करीब 10 से 12 साल है। जिस कुएं में शव मिले उसके ऊपर लोहे की जाली भी लगी हुई थी। हालांकि उसके पास थोड़ी जगह थी ऐसे में माना जा रहा है कि उसी से ही शवों को नीचे डाला गया हो। बच्चे के शव मां के सीने के ऊपर थे, मानों मासूम मौत के बाद भी मां से चिपके हो।
नेशनल हाईवे पर लगे कैमरे से होगा खुलासा
जिस कुएं में यह शव मिला उसमें सीवरेज का पानी भी आता है। वही यह कुआं नेशनल हाईवे 248 ए से सटा हुआ है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।